Tina dutta Video: आखिर किससे माफी मांग रही हैं टीना दत्ता
Tina dutta Video: बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Contestant) की कंटेस्टेंट और छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली टीना दत्ता ने टीवी शो उतरन (Utran show) से फेमस हुई। Tina dutta का असली नाम तनीषा दत्ता है और उनका जन्म 27 नवंबर 1991 को कोलकाता में हुआ था। जन्मदिन की तारीख देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि टीना का बर्थ डे (Tina dutta Birthday) आने वाला है और इसी बात को लेकर वह अपने डाइट (Tina dutta Diet) ट्रेनर से माफी मांगती नजर आ रही हैं। टीना के इंस्टा (Tina dutta Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहले तो माफी मांग रही है और फिर डाइट भूलाकर केक खाती नजर आ रही हैं। टीना ने अपने डाइटिशियन से माफी मांग है क्योंकि उन्होंने डाइटिंग भूलाकर मिठा खाया है।