
Tina Munim had to do B-grade film after her breakup with Rajesh Khanna
बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम अपने पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ीयों में रहा करती थी। जब वो फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थी तब उनका नाम संजय दत्त और राजेश खन्ना से जुड़ चुका हैं। उनके अफेयर्स की ख़बरें अक्सर सुर्ख़ीयों में रहा करते थे। चलिए जानते हैं कैसा था उनका इंडस्ट्री में करियर।
टीना मुनीम ने जब राजेश खन्ना की लाइफ़ में एंट्री मारी थी तो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। एक वक़्त ऐसा भी आया जब टीना मुनीम को फ़िल्में नहीं मिल रही थी। तब उन्होंने यह फ़ैसला किया और आलोक नाथ के साथ बी ग्रेट फ़िल्म में भी काम किया।
टीना मुनीम अब भले ही टीना अंबानी बन चुकी हो। लेकिन शादी से पहले वह भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही थी। 13 साल फ़िल्मों में काम करने के बाद टीना ने बिज़नेसमैन अनिल अंबानी से शादी रचा ली थी। उन्होंने कई फ़िल्मों में देव आनंद के साथ काम किया हैं। इसके बाद टीना मुनीम संजय दत्त की डेब्यू फ़िल्म ‘रॉकी’ में उनकी एक्ट्रेस भी बनी थी। हालांकि ज़्यादातर फ़िल्मों में टीना के को स्टार राजेश खन्ना रहे हैं।
टीना मुनीम जब संजय दत्त के साथ फ़िल्म की थी तो उनका नाम संजय दत्त के साथ जुड़ने लगा था। ख़बरों की मानें तो संजय दत्त की दारू की लत से परेशान होकर टीना ने उन्हें छोड़ दिया था। राजेश खन्ना भले ही उस समय शादीशुदा थे लेकिन उनका झुकाव टीना की ओर बढ़ता जा रहा था और इसी के कारण उनकी दूरियां डिंपल से हो रही थी।
टीना और राजेश खन्ना की फ़िल्में धीरे धीरे फ़्लॉप होने लगी। जब टीना को अच्छे ऑफ़र नहीं मिल रहे थे तब वह इनसिक्योर होने लगी। राजेश खन्ना डिंपल को ना तो तलाक़ दे रहे थे और ना तो अपनी शादी को लेकर कमिट कर रहे थे। जिससे परेशान होकर टीना ने राजेश खन्ना से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिया। इन सब के बाद टीना मुनीम ने B ग्रेड फ़िल्म साइन कर ली थी।
कामग्नि टाइटल कि इस फ़िल्म में उनके साथ आलोक नाथ नजप आये थे। इंडस्ट्री के सरकारी बाबू जी के साथ टीना क्या बोल्ड सीन हेडलाइन बना। इस फ़िल्म के बाद ही टीना मुनीम की ज़िंदगी में अनिल अंबानी आए और उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
Updated on:
12 Feb 2022 11:47 am
Published on:
12 Feb 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
