15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिस्का चोपड़ा ने ‘टी बैग’ से की महिलाओं की तुलना, कह दी ऐसी बात, हो सकता है हंगामा

टिस्का ने कहा, 'वे कहते हैं कि महिलाएं एक टी बैग के समान होती हैं ....

2 min read
Google source verification
tisca chopra

tisca chopra

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा 'होस्टेज'के साथ पहली बार किसी वेब सीरीज में काम करने जा रही हैं। इसमें वह एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं। टिस्का का कहना है कि 'होस्टेज' में उनका किरदार काफी लुभावना है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी के कुछ किरदारों में यह सबसे अहम है।

टिस्का ने कहा, 'वे कहते हैं कि महिलाएं एक टी बैग के समान होती हैं, उन्हें गर्म पानी में डालें और तब आपको पता चलेगा कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग है। डॉ. मीना आनंद के किरदार को निभाने में मुझे बहुत मजा आया। मैं अपने कास्ट और क्रू मेंबर्स सभी के प्रति आभारी हूं। इसमें काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा।

उन्होंने कहा कि यह किरदार मेरी अब तक की जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ है जिसे मुझे अपने जीवन में निभाने का मौका मिला और इसके हर एक मिनट का मैंने आनंद लिया है। सुधीर मिश्रा ने इसे निर्देशित किया है। 'होस्टेज' इजरायली सीरीज का रूपांतरण है और दोनों का नाम भी एक है। इसे 31 मई को रिलीज किया जाएगा।