
minisha lamba
जर्नलिस्ट बनने का सपना देखने वाली 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा आज 33 साल की हो गई हैं। लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने वाली मिनिषा एक हरियाणवी जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मिनिषा का जन्म 18 जनवरी 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। मिनिषा ने अपने करियर की शुरुआत 'कैडबरी' के लिए विज्ञापन के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने 2005 में सुजीत सरकार की फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद और भी खूबसूरत दिखने की चाह में मिनिषा ने अपने नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद उनका चहेरा सुंदर लगने के बजाय उनका लुक बिगड़ गया। मिनिषा ने 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रियान थाम से शादी की। मिनिषा और रियान की मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात में ही वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
मिनिषा ने अपनी पढ़ाई चेत्तीनाद विद्याश्रम स्कूल, चेन्नई और मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी, दिल्ली से की है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने सोनी, एलजी, कैडबरी, एयरटेल और सनसिल्क जैसे कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं। मिनिषा को उनकी पहली फिल्म 'यहां' के लिए फिल्मफेयर से बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा मिनीषा ने 'कॉर्पोरेट', 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'दस कहानियां' 'बचना ए हसीनों' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है।
मिनिषा ने हिंदी के साथ-साथ पंजाबी और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है। 'बिग बॉस 8' के दौरान मिनिषा उस दौरान चर्चा का विषय बन गई थीं, जब उनके और आर्य बब्बर के बारे में यह खबर आई थी कि वे विशेष रणनीति के तहत शो का हिस्सा बने हैं। आर्य ने इस शो में मिनिषा के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे। बाद में शो के होस्ट सलमान खान के कहने पर आर्य ने मिनिषा से लाइव शो के दौरान माफी मांगी थी और इस बात का खुलासा किया था कि बिग बॉस के घर में आने से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे।
Published on:
18 Jan 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
