
Urvashi rautela
भारत में इन दिनों सिंगल म्यूजिक ट्रैक का ट्रेंड काफी जोरों पर हैं। अब टी-सीरीज भी म्यूजिक लवर्स के लिए नया सिंगल लेकर आ रही है। इस गाने का नाम है 'बिजली की तार'। इस गाने में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी होंगी। इस म्यूजिक ट्रैक को टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है और लिखा भी उन्होंने ही है। इसकी शूटिंग जॉर्जिया की खूबसूरत वादियों में हुई है। गाने की कहानी कुछ इस तरह हैं कि एक युवा लड़का कल्पना में अपने ब्रश को एक खूबसूरत लड़की के गाल की तरह महसूस करता है लेकिन जब लड़की हकीकत में बाइक के साथ उसके सामने शानदार एंट्री करती है तो लड़के की हार्ट बीट अचानक तेज हो जाती है और उसके पूरे शरीर में करंट दौड़ने लगता है। पूरा सॉन्ग इसी पर आधारित है।
इस बारे में भूषण कुमार ने कहा,'टोनी कक्कर अपने काम को और ऑडियंस को क्या चाहिए दोनों ही चीजों को बहुत अच्छे से जानते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने इस गाने पर काम किया हैं। हमें बहुत खुशी हैं कि 'बिजली के तार' में हम दोनों को साथ में काम करने का मौका मिला। उर्वशी रौतेला के बेहतरीन डांसिंग मूव्स ने इस गाने में चार चांद लगाने का काम किया है।' टोनी ने कहा,'यह पूरी तरह से एक पार्टी सॉन्ग है और मुझे उम्मीद है कि ऑडियंस को यह जरूर पसंद आएगा। टी -सीरीज के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है।'
उर्वशी रौतेला ने इस गाने में गजब के मूव्स दिखाएं हैं। उन्होंने इसके बारे में कहा, 'मैने इस सॉन्ग को चुनने के लिए काफी समय लिया। लेकिन जब मैंने 'बिजली की तार' को पहली बार सुना तो मुझे इससे प्यार हो गया। मैंने इस सॉन्ग में अलग-अलग तरह के डांस मूव्स का इस्तेमाल किया है। जैसे कि लॉकिंग-पॉपिंग और बहुत कुछ। इस गाने को हमने जॉर्जिया की शानदार लोकेशन पर शूट किया। इसे शूट करने के लिए हम दिन में लगभग 19 घंटे काम करते थे जो कि काफी थकानभरा होता था। मैंने शूट के दौरान काफी मस्ती की। पूरी टीम और डायरेक्टर शब्बी के साथ इस गाने में काम करके बहुत अच्छा लगा, इस गाने में मुझे एक बाइकर बनने का मौका मिला।'
Published on:
08 Sept 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
