31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी न जाओ’ के इस बच्चे से लेकर देखें इन 10 चाइल्ड आर्टिस्ट की तस्वीरें, बड़े दिखने पर लगते हैं ऐसे…

आज हम उन्हीं कुछ चुनिंदा स्टार्स से आपको रूबरू करवाएंगे। तो आइए देखते हैं उन स्टार्स की लिस्ट...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 24, 2018

Top 10 Bollywood child artist: then and now photos

Top 10 Bollywood child artist: then and now photos

बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जो काफी कम उम्र से इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ गए थे। कई ऐसे में स्टार्स हैं जिन्होंने बचपन में इस इंडस्ट्री में काम किया और बड़े होने के बाद अपना कमबैक किया। आज हम उन्हीं कुछ चुनिंदा स्टार्स से आपको रूबरू करवाएंगे। तो आइए देखते हैं उन स्टार्स की लिस्ट...

अभिषेक शर्मा़

फिल्म कहो ना प्यार है में निभाया था ऋतिक रोशन के छोटे भाई का किरदार।

IIFA 2018: अमिताभ- ऐश्वर्या के 'कजरारे' मूमेंट से लेकर जानें बीते सालों के वो यादगार पल, अवॅार्ड शो में बजी तालियों की गूंज

आदित्य नारायण

आमिर खान की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में 'तू मेरा दिल तू मेरी जान' गाने में आदित्य नारायण दिखाई दिए थे।

IIFA 2018: ब्रेकअप के बाद जब पहली बार शाहिद से टकराईं थी करीना, जानें आएफा की 5 बड़ी CONTROVERSIES!

अहसास चन्ना

फिल्म कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान के बेटे का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया था।

IIFA AWARDS 2018 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए...

अथिट नायक

कल हो ना हो फिल्म में प्रीति जिंटा के छोटे का भाई का किरदार अथिट नायक ने निभाया था।

IIFA rocks 2018 : डायना पेंटी और राधिका आप्टे ने रैंप पर बिखेरे खूबसूरती के जलवे, ब्लेक ड्रेस में दिखीं HOT!

हंसिका मोटवानी

कोई मिल गया फिल्म में बच्ची का किरदार एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने निभाया था।

सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी, अपना डांस वीडियो डालकर जीत सकते हैं 50,000 रुपए का ईनाम, जानें पूरी खबर

झनक शुक्ला

टीवी शो से पॅापुलर हुईं एक्ट्रेस झनक शुक्ला अब ऐसी दिखाई देती हैं।

IIFA AWARDS 2018: लोगों को नहीं पसंद आया उर्वशी का ये ग्रीन कार्पेट लुक, कहा-गोल्डन चादर लपेट कर आ गई...

ऋषि

कभी खुशी कभी गम में शाहरुख के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषि अब कुछ ऐसे दिखाई देते हैं।

मालविका राज

कभी खुशी कभी गम में काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब ऐसी दिखती हैं।

प्रजन दस्तूर

कुछ कुछ होता है में पंजाबी बच्चे का किरदार निभाने वाले प्रजन दस्तूर अब ऐसे दिखते हैं।