
Top 10 Bollywood child artist: then and now photos
बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जो काफी कम उम्र से इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ गए थे। कई ऐसे में स्टार्स हैं जिन्होंने बचपन में इस इंडस्ट्री में काम किया और बड़े होने के बाद अपना कमबैक किया। आज हम उन्हीं कुछ चुनिंदा स्टार्स से आपको रूबरू करवाएंगे। तो आइए देखते हैं उन स्टार्स की लिस्ट...
अभिषेक शर्मा़
फिल्म कहो ना प्यार है में निभाया था ऋतिक रोशन के छोटे भाई का किरदार।
आदित्य नारायण
आमिर खान की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में 'तू मेरा दिल तू मेरी जान' गाने में आदित्य नारायण दिखाई दिए थे।
अहसास चन्ना
फिल्म कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान के बेटे का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया था।
अथिट नायक
कल हो ना हो फिल्म में प्रीति जिंटा के छोटे का भाई का किरदार अथिट नायक ने निभाया था।
हंसिका मोटवानी
कोई मिल गया फिल्म में बच्ची का किरदार एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने निभाया था।
झनक शुक्ला
टीवी शो से पॅापुलर हुईं एक्ट्रेस झनक शुक्ला अब ऐसी दिखाई देती हैं।
ऋषि
कभी खुशी कभी गम में शाहरुख के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषि अब कुछ ऐसे दिखाई देते हैं।
मालविका राज
कभी खुशी कभी गम में काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब ऐसी दिखती हैं।
प्रजन दस्तूर
कुछ कुछ होता है में पंजाबी बच्चे का किरदार निभाने वाले प्रजन दस्तूर अब ऐसे दिखते हैं।
Published on:
24 Jun 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
