19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर ‘Squid Game’ से लेकर ‘Heart of Stone’ तक ये 10 वेब सीरीज जल्द होंगी रिलीज, फटाफट देख लीजिए पूरी लिस्ट

Netflix New Release: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्‍योंकि OTT का मौसम बदलने वाला है। नेटफ्ल‍िक्‍स पर एक के बाद एक 10 फिल्‍म और वेब सीरीज आने वाली हैं। इनमें 'हार्ट ऑफ स्‍टोन' जैसी नई फिल्‍मों का नाम है, वहीं 'स्‍क्‍व‍िड गेम 2' से लेकर 'स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स 5' और 'यू' का फाइनल सीजन भी आने वाला है।

2 min read
Google source verification
msg891835523-24238.jpg

नेटफ्लिक्स 10 वेब सीरीज जल्द होगी रिलीज

Netflix New Release: ओटीटी पर हर प्‍लेटफॉर्म की चाहत अब दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करना है। बढ़ते कंपटीशन के बीच जहां 'जियो सिनेमा' पर हर हफ्ते नई फिल्‍म, सीरीज या शो को रिलीज किया जा रहा है, वहीं नेटफ्ल‍िक्‍स ने भी कमर कस ली है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने इस साल के लिए अपनी अपकमिंग लिस्‍ट शेयर की। जानतें हैं। कौन सी हैं ये 10 वेब सीरीज, जो लव, थ्रिलर और लस्ट से होगी भरपूर।

1. Squid Game Season 2: एक-दूसरे को पछाड़ने की गला-काट प्रतियोगिता। जी हां, 'स्‍क्‍व‍िड गेम' की वापसी होने वाली है। नेटफ‍िलिक्‍स के कार्यक्रम में घोष्‍णा की गई है कि कोरियाई वेब सीरीज 'स्‍क्‍व‍िड गेम' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार ली जुंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू के साथ कुछ नए सितारे भी नए सीजन में जुड़ेंगे।

2. Heart of Stone: गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और आलिया भट्ट की एक्शन से भरपूर नई फिल्म 'हार्ट ऑफ स्‍टोन' को लेकर भी एक्‍साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्‍म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट इस फिल्‍म से हॉलीवुड डेब्‍यू कर रही हैं। गैल गैडोट ने इवेंट में यह भी कहा कि 'RRR' देखने के बाद वह आलिया भट्ट की फैन बन गई हैं।

3. Bridgerton Season 3: पेनेलोप और कॉलिन का फर्स्ट लुक आ गया है। इसी के साथ सामने 'ब्रिजर्टन सीजन-3' के लिए फैंस की एक्‍साइटमेंट भी बढ़ गई है।

4. YOU Season 5: पेन बैडली ने अपने साइको-थ्र‍िलर सीरीज 'यू' के पांचवें और आख‍िरी सीजन की घोषणा की है।

5. Elite Season 7: 'एलिट सीजन 7' में लास एनकिनस के छात्रों और सिंगर-सॉन्‍गराइटर अनिता की कहानी दिखाई जाएगी।

6. Cobra Kai Season 6: लड़ने की हद और लड़ाई का हुनर। 'कोबरा काई' के छठे और आख‍िरी सीजन की भी घोषणा की गई है।

7. Lupin Season 3: पॉपुलर सीरीज 'लुप‍िन' भी अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है।

8. Avatar- The Last Airbender: फैंस को जल्‍द ही सुपरहिट एनिमेटेड सीरीज और लाइव-एक्शन वाले 'अवतार: द लास्‍ट एयरबेंडर' का टीजर देखने को मिला है।

9. Stranger Things Season 5: 'स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स के सबसे पॉपुलर और सबसे सुपरहिट शोज में से है। जल्‍द ही इसका 5वां सीजन रिलीज किया जाएगा।

10. Heartstopper Season 2: 'हार्टस्‍टॉपर' के सीजन-2 की भी घोषणा हुई है। इस सीजन के शुरुआती सीन देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग