
नेटफ्लिक्स 10 वेब सीरीज जल्द होगी रिलीज
Netflix New Release: ओटीटी पर हर प्लेटफॉर्म की चाहत अब दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करना है। बढ़ते कंपटीशन के बीच जहां 'जियो सिनेमा' पर हर हफ्ते नई फिल्म, सीरीज या शो को रिलीज किया जा रहा है, वहीं नेटफ्लिक्स ने भी कमर कस ली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस साल के लिए अपनी अपकमिंग लिस्ट शेयर की। जानतें हैं। कौन सी हैं ये 10 वेब सीरीज, जो लव, थ्रिलर और लस्ट से होगी भरपूर।
1. Squid Game Season 2: एक-दूसरे को पछाड़ने की गला-काट प्रतियोगिता। जी हां, 'स्क्विड गेम' की वापसी होने वाली है। नेटफिलिक्स के कार्यक्रम में घोष्णा की गई है कि कोरियाई वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार ली जुंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू के साथ कुछ नए सितारे भी नए सीजन में जुड़ेंगे।
2. Heart of Stone: गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और आलिया भट्ट की एक्शन से भरपूर नई फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' को लेकर भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट इस फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। गैल गैडोट ने इवेंट में यह भी कहा कि 'RRR' देखने के बाद वह आलिया भट्ट की फैन बन गई हैं।
3. Bridgerton Season 3: पेनेलोप और कॉलिन का फर्स्ट लुक आ गया है। इसी के साथ सामने 'ब्रिजर्टन सीजन-3' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।
4. YOU Season 5: पेन बैडली ने अपने साइको-थ्रिलर सीरीज 'यू' के पांचवें और आखिरी सीजन की घोषणा की है।
5. Elite Season 7: 'एलिट सीजन 7' में लास एनकिनस के छात्रों और सिंगर-सॉन्गराइटर अनिता की कहानी दिखाई जाएगी।
6. Cobra Kai Season 6: लड़ने की हद और लड़ाई का हुनर। 'कोबरा काई' के छठे और आखिरी सीजन की भी घोषणा की गई है।
7. Lupin Season 3: पॉपुलर सीरीज 'लुपिन' भी अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है।
8. Avatar- The Last Airbender: फैंस को जल्द ही सुपरहिट एनिमेटेड सीरीज और लाइव-एक्शन वाले 'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' का टीजर देखने को मिला है।
9. Stranger Things Season 5: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर और सबसे सुपरहिट शोज में से है। जल्द ही इसका 5वां सीजन रिलीज किया जाएगा।
10. Heartstopper Season 2: 'हार्टस्टॉपर' के सीजन-2 की भी घोषणा हुई है। इस सीजन के शुरुआती सीन देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।
Published on:
21 Jun 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
