27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये पाकिस्तानी अभिनेत्रियां दे बैठी थीं बॉलीवुड स्टार्स को दिल, लेकिन ऐसा हुआ इनके रिश्तों का अंजाम

जब किसी को प्यार हो जाता है तो वह बंदिशों की हर दीवार को तोड़कर अपनी हद तक बढ़ जाता है।

2 min read
Google source verification
Pakistani actresses

Pakistani actresses

कहते हैं कि प्यार जात-पात, धर्म, उम्र, देश की सीमाएं कुछ नहीं देखता। जब किसी को प्यार हो जाता है तो वह बंदिशों की हर दीवार को तोड़कर अपनी हद तक बढ़ जाता है। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानियां बॉलीवुड में भी हैं। जानते हैं कुछ पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बारे में, जो बॉलीवुड स्टार्स को दिल दे बैठीं। लेकिन इनका प्यार परवान ना चढ़ सका और इनको अलग होना पड़ा।

सोमी अली:
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली से जुड़ चुका है। दोनों के अफेयर के चर्चे पूरे बॉलीवुड में थे। बता दें कि सोमी अली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सोमी का दिल सलमान खान पर आ अटका था और दोनों तकरीबन आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में ये अलग हो गए।

इमान अली:
बॉलीवुड को 'रॉकस्टार' और 'जब वी मेट' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली का नाम भी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल इमान अली और इम्तियाज अली के अफेयर के चर्चे रहे। दोनों नजदीक आए थे लेकिन इनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया।

वीना मलिक:
'बिग बॉस' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक इस रियलिटी शो से सुर्खियों में आई थीं। वह अभिनेता अश्मित पटेल को अपना दिल दे बैठी थीं। दोनों के अफेयर के चर्चों ने काफी सुर्खियां बटोरी। कुछ दिन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए।