29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर की खूबसूरत वादियों और आतंकियों के खतरे के बीच हुई थी इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

अब सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने से एक बार फिर कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग शुरु हो सकती है।

2 min read
Google source verification
bajrangi bhaijaan

bajrangi bhaijaan

जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियां हमेशा से बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को लुभाती रही है। यहां के नजारे विदेशी लोकेशन को मात देते हैं। यहां अलगाववाद के प्रसार से पहले बहुत सी फिल्मों की शूटिंग होती थी। लेकिन जब से वादी में आतंकियों का खूनी खेल शुरु हुआ, तब यहां फिल्मों की शूटिंग कम हो गई। लेकिन अब सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने से एक बार फिर कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग शुरु हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं कश्मीर में शूट हुई कुछ बड़ी फिल्मों पर।

बजरंगी भाईजान:
सलमान खान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के कई चर्चित दृश्यों की शूटिंग कश्मीर में की थी। इन दृश्यों को बहुत पसंद भी किया गया था। सलमान ने अपने को-स्टार करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में उस वक्त की थी जब वहां रात में तापमान माइनस 10 डिग्री तक भी चला जाता था।

भाग मिल्खा भाग:
भाग मिल्खा भाग की शूटिंग लद्दाख में हुई है।मिल्खा सिंह को ट्रेनिंग देने वाला कठिन सीन लद्दाख के नुब्रा घाटी में शूट किया गया है। दृश्य को जीवंत बनाने के लिए यहां फरहान अख्तर 10 से 12 किलोमीटर की दौड़ रोज लगाते थे। लद्दाख में ऑक्सीजन की थोड़ी कमी होती है ऊपर से कड़कड़ाती ठंड में कम कपड़ों में शूट करना काफी कठिन था।

सिलसिला:
सिलसिला 1981 में बनी रोमांटिक मूवी है। इसका डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया और इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर मुख्य कलाकार हैं। यह फिल्म उस समय के तीन सितारों अमिताभ-जया-रेखा के वास्तविक जीवन के लव ट्राएंगल से इंस्पायर लगती है, जो उस समय के प्रेम प्रसंगों में काफी चर्चा में था।

कश्मीर की कली:
1964 में आई शक्ति सामंत की फिल्म 'कश्मीर की कली' से शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर ने काम किया था। फिल्म के कुछ गाने जैसे, ये चांद सा रोशन चेहरा, कहीं न कहीं दिल लगाना पड़ेगा, इशारों इशारों में दिल लेने वाले, दीवाना हुआ बादल, है दुनिया उसी की जमाना उसी का और बलमा खुली हवा में काफी पॉपुलर हैं।