
कैटरीना कैफ से पहले इन 4 अदाकाराओं ने भी एक्टिंग के साथ-साथ खोला अपने नाम का प्रोडक्शन हाउस, देखें लिस्ट...
हाल में कैटरीना कैफ ने प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम जमा लिया है। लेकिन कैटरीना पहली प्रोड्यूसर नहीं हैं, इससे भी पहले कई ऐसी लेडी प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया। इनमें से कुछ नाम हैं जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रिया कपूर और एकता कपूर। इनमें से तो कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने कुछ सालों में ही अपना प्रोडकशन हाउस खोल लिया। तो आइए देखते हैं लिस्ट...
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपने कॅरियर की शुरुआत एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई पॅापुलर फिल्मों में काम किया। काफी कम वक्त में एक्ट्रेस ने अपना सिक्का इस इंडस्ट्री में जमा लिया था। 6 साल बाद एक्ट्रेस ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया। क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम से शुरू किए गए उनके इस प्रोडक्शन हाउस ने एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी कई हिट फिल्में दीं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने भी हाल में एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है। छपाक उनके ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं।
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने जब एक्टिंग छोड़ी तो उन्होंने लिखना शुरू कर दिया था। लेकिन पिछले साल उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। पैडमैन उनके प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म थी जो कि हिट भी साबित हुई।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया। पर्पल पीबल पिक्चर्स नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस भी अब तक कई हिट फिल्में दे चुका है। इनमें वेंटीलेटर सबसे खास है। इस फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते थे।
Published on:
27 May 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
