
गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस मुठभेड़ को लेकर रिएक्शन दिए। बॉलीवुड में भी गैंगस्टर्स के एनकाउंटर पर कई फिल्में बन चुकी हैं। इनमें पुलिस और कुख्यात अपराधियों की मुठभेड दिखाई गई। क्रिमिनल एनकाउंटर पर आधारित इन फिल्मों में संजय दत्त, अजय देवगन, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी सहित कई अभिनेता कुख्यात गैंगस्टर की भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं।

बाटला हाउस वर्ष 2019 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' में दो संदिग्ध आतंकियों का एनकाउंटर दिखाया गया था। इसमें जॉन के साथ मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में थीं।

वास्तव संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव' में मुंबई के अंडरवर्ल्ड के जीवन की कड़वी सच्चाई दिखाई गई थी। ऐसा माना जाता है कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर आधारित है।

अब तक छप्पन वर्ष 2004 में आई फिल्म 'अब तक छप्पन' में नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस आॅफिसर का रोल निभाया था। उन्होंने फिल्म में 56 लोगों का एनकाउंटर किया।

शूटआउट एट वडाला फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में गैंगस्टर मान्या सुर्वे की कहानी दिखाई गई है। पुलिस उसका एनकाउंटर कर देती है। इसमें मान्या सुर्वे का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है। इससे पहले फिल्म का एक पार्ट 'शूटआउट एट लोखंडवाला' भी बना था।

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' बॉलीवुड की बेहतरीन गैंगस्टर फिल्मों में शामिल है। इसमें अजय देवगन ने गैंगस्टर 'सुल्तान मिर्जा' का किरदार निभाया था। कंगना रनोत भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं।