29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों तक लोग सच मानते रहे इन 5 बड़ी खबरों को, असल में सच नहीं थी ये बातें… सिर्फ अफवाहें थी

आज हम ऐसे ही कुछ रूमर्स पर चर्चा करेंगे, जिनकी सच्चाई कुछ और थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 26, 2019

सालों तक लोग सच मानते रहे इन 5 बड़ी खबरों को, असल में सच नहीं थी ये बातें... सिर्फ अफवाहें थी

सालों तक लोग सच मानते रहे इन 5 बड़ी खबरों को, असल में सच नहीं थी ये बातें... सिर्फ अफवाहें थी

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। कई खबरें सच होती हैं तो वहीं कई मात्र अफवाह साबित होती हैं। आज हम ऐसे ही कुछ रूमर्स पर चर्चा करेंगे, जिनकी सच्चाई कुछ और थी। तो आइए जानते हैं सेलेब्स को लेकर क्या-क्या गलत बातें लिखी गई हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

कई लोगों का कहना है कि सोनक्षी सिन्हा की असली मां पूनम सिन्हा नहीं, बल्कि शत्रुघन सिन्हा की एक्स गर्लफ़्रेंड रीना रॉय हैं। हालांकि यह खबर बिल्कुल गलत है।

काजोल-अजय देवगन
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल को लेकर खबरें थी की ये दोनों अलग रहते हैं। जबकि ऐसा कभी हुआ ही नहीं।

करण जौहर-सिद्धार्थ मल्होत्रा
शुरुआत के दिनों में खबरें थी कि करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच अफेयर है। हालांकि बाद में यह खबर मात्र एक अफवाह साबित हुई।

शाहरुख-प्रियंका
किंग ख़ान और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अफेयर को लेकर कई खबरें सामने आई थी। खबरें तो ये भी थी की दोनों ने Toronto, Canada में चुपके-चुपके शादी कर ली है। हालांकि यह पूरी तरह अफवाह थी।

कंगना रनौत
कंगना रनौत के एक्स बॉयफ़्रेंड अध्ययन सुमन ने कंगना पर इल्जाम लगाया था कि एक्ट्रेस को काला जादू आता है और उन्होंने अध्ययन को अपने जाल में फंसाने के लिए काला जादू किया था। पर अगर ये सच होता तो सबसे पहले कंगना करन जौहर को अपने वश में करती।