28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन ‘दरिंदों’ के कारण हिट हुईं बॅालीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, HERO से ज्यादा चर्चा में आए ये मशहूर VILLAIN

पुराने दौर को याद करें तो ऐसी कई मशहूर फिल्में हैं जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन को याद रखा जाता है। तो आइए आज उन्हीं फिल्मों को याद करते हैं...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 29, 2018

इन दरिंदों के कारण हिट हुईं बॅालीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, HERO से ज्यादा चर्चा में आए ये मशहूर VILLAIN

इन दरिंदों के कारण हिट हुईं बॅालीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, HERO से ज्यादा चर्चा में आए ये मशहूर VILLAIN

बॅालीवुड फिल्में हमेशा से अपने दो लोगों के लिए मशहूर हैं। एक हीरो और दूसरा विलेन। बॅालीवुड फिल्में आज भी विलेन के बिना अधूरी हैं। पुराने दौर को याद करें तो ऐसी कई मशहूर फिल्में हैं जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन को याद रखा जाता है। तो आइए आज उन्हीं फिल्मों को याद करते हैं...

अमजद खान- शोले

शोले फिल्म में गब्बर के नाम से मशहूर हुए अमजद खान को आज भी इस फिल्म के लिए पहचाना जाता है।

CUTENESS के मामले में तैमूर को टक्कर दे रहे हैं सिंगर सुनिधि के नन्हे चिराग, पहली तस्वीर आई सामने...

अमरीश पुरी- मिस्टर इंडिया

अनिल कूपर स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी को मोगेंबो का किरदार निभाने का मौका मिला था। इस फिल्म का नाम न सही लेकिन आज भी लोग जानते हैं वो मशहूर डॅायलोग- मोगेंबो खुश हुआ।

बीमारी के बीच छिपकर क्रिकेट देख रहे हैं इरफान खान! स्टेडियम से तस्वीरें हुई लीक

रणजीत

ऑनस्क्रीन रेप सीन्स के लिए मशहूर एक्टर रणजीत ने को आज उनके इन सीन्स के लिए जाना जाता है।

ऐश्वर्या से परेशान हुए अभिषेक, सरेआम कहा कुछ ऐसा तो 'सलमान' बोले- मेरे लिए भेज दो

प्रेम चोपड़ा- बॅाबी

फिल्म बॅाबी में विलेन का रोल अदा कर चुके प्रेम चोपड़ा इस इंडस्ट्री के खतरनाक विलेन में गिने जाते हैं। उनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं।

संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स के बाद अब खुलेगा 9000 करोड़ रु के घोटाले का राज

आशुतोष राणा- दुश्मन

काजोल स्टारर फिल्म दुश्मन का वो सीन देख आज भी दिल दहल जाता है जब गोकुल पंडित के किरदार में आशुतोश राणा की एन्ट्री होती है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग यकीनन बेमिसाल थी।

डूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का 'सुल्तान'

BOX OFFICE COLLECTION: इस महीने सिनेमाघरों पर राज कर रही आलिया की 'राजी', जॅान की 'परमाणु' के भी छूटे पसीने