
TOTAL DHAMAAL BOX OFFICE COLLECTION DAY 6: पहले हफ्ते ने फिल्म ने मचाया 'टोटल धमाल', बनाए ये रिकॉर्ड...
इस साल की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्मों में शुमार Total Dhamaal हाल में रिलीज हुई। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया। TOTAL DHAMAAL BOX OFFICE COLLECTION की बात करें तो मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बेताब हैं।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा करते हुए ट्रेड एऩालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि टोटल धमाल ने अब तक 88.05 करोड़ की कमाई की है और पहले हफ्ते में आसानी से 92 करोड़ के आकड़े को पार कर जाएगी। वहीं अगर फिल्म के डे टू डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ यूं रहा।
Fri 16.50 cr
Sat 20.40 cr
Sun 25.50 cr
Mon 9.85 cr
Tue 8.75 cr.
Wed 7.05 cr
अगर पहले हफ्ते के रिकॉर्ड की बात करें तो 'टोटल धमाल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'धमाल' और 'डबल धमाल' से बेहतर रहा। उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड को यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शुमार हो जाएगी।
Published on:
28 Feb 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
