
Toxic Movie Update
Toxic Movie Update: फिल्म KGF की सफलता के बाद यश फैंस के बीच एक बार फिर आ रहे हैं। उनके फैंस उनकी नई फिल्म टॉक्सिक का इंतजार कर रहे है। फिल्म टॉक्सिक का एक शानदार बज बना हुआ है। यश के बर्थडे पर फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया था। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। उसमे यश का लुक केजीएफ मूवी के किरदार रॉकी भाई से काफी ज्यादा मिलता-जुलता लग रहा था। अब फिल्म को लेकर नया बड़ा अपडेट आया है। जिसे सुनकर फैंस खुश हो रहे हैं।
फिल्म टॉक्सिक को लेकर चारों तरफ चर्चा हैं। फिल्म पर अपडेट आ रहा है कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भी धांसू एंट्री हो गई है। साथ ही नयनतारा को लेकर भी खबर आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि यश और कियारा आडवाणी का फिल्म में एक डांस नंबर होगा। जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है। शूटिंग गोवा में वास्तविक स्थानों पर की गई है। इसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। इस गाने में कियारा आडवाणी और यश के बीच केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है। यह डांस नंबर यश के फैंस के लिए काफी शानदार होने वाली है क्योंकि यश काफी लंबे अरसे बाद डांस में वापसी कर रहे हैं। वहीं, मेकर्स को पूरा भरोसा है कि केजीएफ 2 की तरह यश की ये फिल्म (Toxic Movie) भी चार्ट बूस्टर साबित होने वाली है।
बता दें, डिजिटल कमेंट्री को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय ओबेरॉय ने इस बात का खुलासा किया है कि यश के अलावा नयनतारा भी फिल्म का हिस्सा होंगी। उन्होंने बताया, "मैं अभी रॉकिंग स्टार यश के साथ टॉक्सिक की शूटिंग कर रहा हूं। नयनतारा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मैं फिल्म की कास्ट के बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि टीम को यह पसंद नहीं आएगा। मुझे गीतू मोहनदास बहुत पसंद हैं, जो इस फिल्म की डायरेक्टर हैं।" इससे पहले, ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि नयनतारा ने 'टॉक्सिक' में करीना कपूर खान की जगह ली है और वह फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म टॉक्सिक की रिलीज पर भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2025 के आखिर में रिलीज की जा सकती है।
Published on:
25 Jan 2025 12:20 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
