30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा नेता की बेटी ने बॉलीवुड में मारी धमाकेदार एंट्री, रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

फिल्म 'सब कुशल मंगल' का ट्रेलर हुआ रिलीज  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 03, 2019

trailer_of_film_sab_kushal_mangal_has_released.jpg

नई दिल्ली। भोजपुरी मेगा स्टार और भाजपा के सासंद रवि किशन(Ravi Kishan) की बेटी रीवा किशन(Riva Kishan) बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उनकी फिल्म "शुभ कुशल मंगल"(Sab Kushal Mangal trailer) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना विलेन के रोल में हैं। 2 मिनट 37 सेकंड का यह ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। वहीं मूंछ वाले विलेन के रूप में अक्षय खन्ना जम रहे हैं। फिल्म में सतीश कौशिक और सुप्रिया पाठक कपूर भी अहम किदार में हैं।

"शुभ कुशल मंगल" फिल्‍म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्‍म बिहार के पकड़वा विवाह को दिखाती है। फिल्म में मंदिरा (रीवा) और पप्‍पू (प्रियांक) एक दूसरे से प्‍यार करते हैं और जल्‍द ही शादी करना चाहते हैं। जबकि वहीं दूसरों की जबरदस्‍ती शादी कराने वाले बाबा भंडारी यानी अक्षय का दिल खुद मंदिरा पर आ जाता है।कुल मिलाकर ये एक कॉमेडी फिल्म है।







बता दें, रीवा किशन रवि किशन की बेटी हैं और प्रियांक शर्मा पद्मिनी कोल्हापुरे व फिल्ममेकर प्रदीप शर्मा के बेटे। दोनों इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। यह फ़िल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज़ होंगी।