Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर रिलीज, डिजिटल मीडिया में गुम दोस्तों से रिलेट कर पाएंगे आप

अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, और आदर्श गौरव के साथ जोया अख्तर की नई फिल्म 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Dec 11, 2023

kho_gye_hum_kahan.jpg

फिल्ममेकर जोया अख्तर एक बार फिर यंग जनरेशन के दिलों के तार को छेड़ने वाली और रिलेट कराने वाली फिल्म लेकर आ गई हैं। यह फिल्म तीन दोस्तों पर बेस्ड है जो की डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्पलैक्सिटी में फंसे हैं। 'खो गए हम कहां' के ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ खूब सारा इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते है ही इसकी चर्चा चरों तरफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: 2023 की इन फिल्मों के साथ करें 2024 के नए साल की शुरुआत, ये फिल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्पलैक्सिटी

फिल्म 'खो गए हम कहां' में तीन दोस्तों की कहानी है जो डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्पलैक्सिटी में फंसे हैं। ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ खूब सारा इमोशनल ड्रामा दिखाया जा रहा है।

ट्रेलर का सोशल मीडिया पर तड़का
ट्रेलर वीडियो में अनन्या पांडे एक फोटो क्लिक करते हुए नजर आई हैं, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर स्टैंडअप करते हुए दिखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: मिलियन में हैं इनके फॉलोअर्स, पर खुद किसकी फैन हैं Tripti Dimri? इंटरव्यू में किया खुलासा

फिल्म की रिलीज डेट
'खो गए हम कहां' का निर्देशन अर्जुन वैरन सिंह और कहानी जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा लिखी गई है। फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।