
Khushi Kapoor ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटो
बॉलीवुड की बेहतरीन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं उनकी दूसरी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी जल्द ही 'द आर्चीज' से अपना पहला डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा खुशी कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अपनी धांसू और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल में उन्होंने अपनी कुछ ऐसी ही बेहद बोल्ड और खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसके चलते कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे।
इस फोटोज में खुशी कपूर ब्लैक स्किन हग कट आउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस में ट्राएंगल जिग जैग कट्स लगे हैं, जिसमें वो काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं। फोटो में खुशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं जहां उनके फ्रेंड और बाकी सेलेब्स उनकी फोटो पर कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने कमेंट्स में उनकी तुलना उर्फी जावेद (Urfi Javed) से कर रहे हैं। उनकी फोटो पर दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर, आलिया कश्यप और सुहाना खान ने भी कमेंट करते हुए उनकी काफी तारीफ की।
यह भी पढ़ें: 'Darlings' के इस सीन में Vijay Verma ने सच में पी रखी थी शराब, लेकिन किसी को पता नहीं चला!
वहीं कुछ युजर्स ने उनको जमकर ट्रोल भी किया। खुशी की तारीफ की है। बता दें कि खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक दम तैयार हैं। जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज (The Archies) से खुशी कपूर के साथ-साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी डेब्यू करने जा रही हैं। साछ ही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर और टीजर कुछ वक्त पहले रिलीज हुए थे, जिन्हें मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' से Mahima Chaudhry का फर्स्ट लुक हुआ जारी, देखकर पहचान नहीं पाएंगे
Published on:
20 Aug 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
