30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाने का ऑर्डर कैंसिल करने पर पुलिस ने की टीवी एक्टर की बेरहमी से पिटाई, ICU में करना पड़ा भर्ती

एक्टर के मुताबिक पुलिस ने रात भर उनपर 3rd डिग्री का इस्तेमाल किया।

2 min read
Google source verification
tv-actor-aansh-arora-said-he-was-brutally-beaten-by-police

tv-actor-aansh-arora-said-he-was-brutally-beaten-by-police

टीवी एक्टर अंश अरोड़ा और उनके भाई ने गाजियाबाद पुलिस पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है। एक्टर के मुताबिक पुलिस ने रात भर उनपर 3rd डिग्री का इस्तेमाल किया। दरअसल 11 मई को अंश की गाजियाबाद के एक स्टोर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से बहस हो गई। जिसके बाद वह उन्हें पुलिस ने कस्टडी में लेकर काफी टॉर्चर किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'अंश ने 11 मई को एक दुकान से कुछ सामान और हॉटडॉग ऑर्डर किया था । जब उन्होंने बिल मांगा तो स्टाफ ने कहा कि सबकुछ रेडी है लेकिन हॉटडॉग के लिए एक घंटा इंतजार करना पड़ेगा । इसके बाद अंश ने उनसे सारा सामान कैंसिल करने के लिए कहा । लेकिन स्टाफ उन्हें अच्छे से रिप्लाई नहीं दे रहा था ।' मीडिया से बातचीत के दौरान अंश ने बताया, 'स्टाफ वालों ने कहा कि हम आपको बिना फूड दिए आपसे पैसे कैसे ले सकते हैं । मैंने उनसे कहा कि मतलब आप हमें यहां इंतजार करवाना चाहते हैं । मैंने उनसे सवाल पूछा कि वो ऑर्डर कैंसिल क्यों नहीं कर रहे । इसके बाद हमारे बीच बहस शुरू हो गई । हम दोनों एक-दूसरे को गाली देने लगे । मुझे गुस्सा आ गया और मैंने रिसेप्शन पर हाथ मारकर गिलास तोड़ दिया । मैं घर पहुंचा तो मुझे काफी खराब लगा । मुझे लगा कि मेरी वजह से स्टोर का नुकसान हुआ। तब मैंने फैसला लिया कि मैं फिर से वहां जाकर उनसे माफी मांगता हूं और उन्हें पैसे भी दे दूंगा ।'

अंश ने आगे बताया, 'मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों ने मुझे पुलिस के हवाले कर दिया ।' एक्टर के मुताबिक पुलिस ने उनसे बेहद ही बुरा व्यवहार किया। हालत इतनी बुरी थी कि उन्हें अगले दिन ICU में भर्ती कराना पड़ा। अंश ने इस मामले को लेकर National Commission of Human Rights में शिकायत दर्ज कराई है।