18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को पोर्न स्टार के साथ फिल्म करते देख इस एक्ट्रेस की मां ने तोड़ लिया रिश्ता, जानें क्या कहा…

माहिका अब फिल्म 'द मॉर्डन कल्चर' में नजर आएंगी लेकिन कोई है जिन्हें माहिका के इस फैसले पर एतराज है। जी हां, खबरें गर्म हैं कि डैनी डी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के फैसले से माहिका की मां बिल्कुल खुश नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 29, 2018

tv actress mahika sharma mother upset debut with british porn star

tv actress mahika sharma mother upset debut with british porn star

एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा अक्सर विवादों में बनी रहती हैं। 25 वर्षीय एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। बता दें जल्द ही माहिका पोर्न स्टार डैनी डी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। टीवी शो में काम कर चुकीं माहिका अब फिल्म 'द मॉर्डन कल्चर' में नजर आएंगी लेकिन कोई है जिन्हें माहिका के इस फैसले पर एतराज है। जी हां, खबरें गर्म हैं कि डैनी डी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के फैसले से माहिका की मां बिल्कुल खुश नहीं हैं। बात इतनी बिगड़ गई है कि माहिका की मां ने बेटी से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया है।

क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं? इस वीडियो को देख कुछ ऐसा आया लोगों का रिएक्शन

फिल्म 'द मॉर्डन कल्चर' में माहिका पोर्न स्टार डैनी डी के साथ नजर आएंगी। दोनों ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी होंगे। हाल में जब इस बारे में माहिका से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा,'मैं 'द मॉर्डन कल्चर' में गीता का किरदार निभा रही हूं। फिल्म की कहानी गीता नामक टिपिकल भारतीय लड़की पर आधारित होगी, जिसे लॉस एंजिलिस के हिसाब से ढलने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे ही वह अपने प्यार के साथ भारत लौटती है, वैसे ही डैनी को भारतीय संस्कृति को समझने में मुश्किलें आती हैं।'

प्रियंका के रोल के लिए अब ये शख्स दे रहा 'भारत' का ऑडिशन, वीडियो देख खिलखिला कर हंस पढेंगे आप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिका की मां ने उनसे अलग होने का फैसला ले लिया है। यह जानना माहिका के लिए काफी शॉकिंग था। जब इस बारे में एक्ट्रेस से सवाल हुए तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मां के फैसला का सम्मान करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि वह समझ पाएंगी कि मैं कोई पोर्न फिल्म नहीं कर रही हूं। यह बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें एक ब्रिटिश पोर्न स्टार काम कर रहा है। वह मेरा दोस्त है। फिलहाल, मैं अपने काम पर ध्यान दे रही हूं।'

इस दिग्गज अदाकारा की पोती को बॅालीवुड में लॅान्च करेंगे सलमान खान, नाम जान हैरान रह जाएंगे आप

इसके अलावा माहिका शर्मा अपने स्टेटमेंट्स की वजह से विवादों में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अफरीदी के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था। इस बारे उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया। माहिका ने कहा, 'हां, लोग सोशल मीडिया पर मेरा मजाक बनाते हैं। हालांकि, मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती।'








बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग