
एक्ट्रेस से नहीं हुआ इंतजार पोस्ट किए एडल्ट वीडियो के स्क्रीनशॉट्स, अब लोग दे रहे ऐसी सलाह
नई दिल्ली। असम की टीवी ऐक्ट्रेस माहिका शर्मा अपने विवादित बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। अब फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो लोगों को हैरान भी कर रहा है और परेशान भी तभी वो उन्हें सलाह देते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले माहिका ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि उन्हें ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ संबंध बनाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। माहिका ने सोशल मीडिया पर एडल्ट स्टार डैनी डी के अडल्ट वीडियोज देखने के अलावा उनके साथ रिलेशनशिप में होने के संबंध में भी संकेत दे चुकी हैं। लेकिन मामला तब ज्यादा गरम हो गया जब मोहिका ने डैनी डी के अडल्ट वीडियो के स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गईं।
कहा, तुम एक सपने के सच होने जैसे हो
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए स्क्रीनशॉट्स को कैप्शन देते हुए माहिका ने लिखा कि डैनी डी मेरे सुपर हीरो जानते हो, तुम एक सपने के सच होने जैसे हो... मुझे भरोसा है कि तुम भारत में भी कई दिलों को जीत लोगे... तुम्हारे एक्सप्रेशंस बेहतरीन हैं... और जब तक हम करीब आएं और दर्शकों के बीच हों... तब तक तुम्हारे वीडियोज मेरी मदद करेंगे...तुम्हारे इंतजार में। बस इसी बात पर माहिका को ट्रोलर्स ने दी अडल्ट इंडस्ट्री में काम करने की करने की तक सलाह। जानकारी के लिए बता दें कि, माहिका ने ब्रिटिश अडल्ट ऐक्टर डैनी डी के साथ एक प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया है। माहिका और डैनी अपने प्रॉडक्शन हाउस में ही बानी 'द मॉडर्न कल्चर' नाम की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।
सलमान के प्राइवेट पार्ट पर किया था कॉमेंट
मोहिका के विवादित बयानों की बात करें तो कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सलमान खान को लेकर भी विवादित बयान दिया था जिसकी वजह से वो खूब ट्रोल हुई थीं। "उन्होंने कहा था कि सलमान खान और ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी आपस में बेस्ट फ्रेंड बन सकते हैं।" इसकी वजह बताते हुए माहिका के कहा था कि, सलमान खान और डैनी डी के प्राइवेट पार्ट हर लड़की को पसंद आएंगे। इसलिए दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
