15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑटो रिक्शा ड्राइवर’ बने अक्षय! अपनी मोहतरमा ट्विंकल को पीछे बिठाकर कराई मुंबई की सैर

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें ट्विंकल एक ऑटो रिक्शा में बैठी हैं और अक्षय उस ऑटो को चलाते दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 25, 2018

akshay kumar and twinkle khanna

akshay kumar and twinkle khanna

बॅालीवुड इंडस्ट्री में 'मिस्टर खिलाड़ी' नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इस इंडस्ट्री की उन पॅापुलर जोड़ियो में से एक हैं जिनके प्यार भरे चर्चे आज भी लोगों में मशहूर हैं। यह दोनों स्टार्स सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। भले ही ट्विंकल एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन बतौर राइटर उन्होंने अभी भी लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है। आए दिन अक्षय या ट्विंकल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इस बार भी ट्विंकल ने अपनी और अक्षय की इतनी दिलचस्प तस्वीर पोस्ट की है की देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई।

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें ट्विंकल एक ऑटो रिक्शा में बैठी हैं और अक्षय उस ऑटो को चलाते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा है। ट्विंकल ने लिखा,' मेरा परफेक्ट संडे जो कुछ लोगों को दिखने में काफी अजीब लगेगा। 4:00 बजे उठना और करीब 2 घंटे लगातार बिना किसी डिस्टरबेंस के लिखना। फिर अपने पेट डॅाग के साथ वॅाक पर जाना और अंत में मेरे प्यारे रिक्शा ड्राइवर के साथ 9 बजे तक घूमना।'

बता दें अक्षय कुमार जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म '2.0', एक्ट्रेस मौनी रॅाय के साथ 'गोल्ड' और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'केसरी' में काम करने वाले हैं।

जानें फिल्म '2.0' के बारे में
'2.0' फिल्म में अक्षय कुमार खलनायक का किरदार निभाते दिखाई देंगे। रजनीकांत की फिल्म '2.0' 27 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म '2.0' के चाइनीज वर्जन को चीन में 10 से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म को इतनी स्क्रीन्स नहीं मिली है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म कितने बड़े स्तर पर बनाई जा रही है।

आपको बता दें कि फिल्म '2.0' दो साल में पूरी हुई है। फिल्म निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी '2.0' को बनाने में पूरे 400 करोड़ लगाए गए हैं। साथ ही सुनने में आया है की इसकी मार्केटिंग के लिए 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस फिल्म में कई जूनियर आर्टिस्ट ने काम किया है। फिल्म की मेकिंग वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कितनी नई तकनीकों का उपयोग किया गया है।