
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय तो ट्विंकल को देखते ही फिदा हो गए थे।फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदिकयां बढ़ीं।धीरे धीरे ट्विंकल खन्ना को भी अक्षय कुमार से प्यार हो गया दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर मिलने लगें। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की दो बार सगाई हुई है।अक्षय कुमार चाहते थे कि ट्विंकल खन्ना शादी के बाद काम करना बंद कर दे। हालांकि, ट्विंकल खन्ना ने ये बात नहीं मानी और मेला साइन कर ली था। ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
ट्विंकल खन्ना ने साल 2016 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को 'गे' समझती है। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं। इसके बाद उन्होंने अक्षय के बारे में पड़ताल करवाई।फिर क्या था डिंपल इस शादी के लिए तैयार नहीं हुईं । उन्होंने अक्षय के सामने शर्त रखी कि दोनों को एक साल तक साथ रहना पड़ेगा। इसके बाद ट्विंकल और अक्षय एक साल तक साथ रहे और फिर 2001 में दोनों शादी के बंधन में बंधे।अक्षय ट्विंकल खन्ना की बॅान्डिंग काफी शानदार है।
Updated on:
29 Dec 2021 04:46 pm
Published on:
29 Dec 2021 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
