
twinkle khanna made genetic list of akshay kumar before getting married to him
जी हां ये बात एक दम सच है कि शादी से पहले एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री निकलवाई थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। ट्विंकल को पहली ही नजर में देखते ही अक्षय कुमार उनपर फिदा हो गए थे।
एक चैट शो में ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर उनके परिवार के कई रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी और इसके आधार पर उन्होंने कई हेल्थ रिलेटिड जानकारी इकट्ठा की थी। उन्होंने परिवार की बीमारी से जुड़ी हिस्ट्री से लेकर, बालों के सफेद होने और झड़ने की ऐज तक की जानकारी को इकट्ठा किया था।
ट्विंकल खन्ना ने लिस्ट को लेकर कहा था, 'उनके परिवार में कौन सी बीमारियां चल रही हैं। उनके चाचा की मौत किस उम्र में हुई और उनकी फैमिली के बाल किस उम्र में झड़ गए? कंचन चाची की मौत कैसे हुई। इसलिए मैं उससे इस बारे में पूछ रही हूं क्योंकि मुझे उनके परिवार की बहुत चिंता है। तो मेरे पास ये चार्ट था वह एक चार्ट था जेनेटिक चार्ट।
कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना ने एक और लिस्ट बनाने का भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया था- अक्षय से शादी करने से पहले पक्ष और विपक्ष को लेकर भी एक चार्ट बनाया था। इसमें मैंने लिखा था कि उनसे शादी करने से मुझे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा। इस दौरान जब करन जौहर ने पूछा- क्या नुकसान थे? ट्विंकल ने जवाब दिया था- दो नुकसान थे और 8 फायद, जो अभी भी वैसे ही हैं। इसलिए कोई मुझे नहीं बता सकता था कि मैं क्या कर रही थी। ये ठीक बेडसाइड जैसा है और उससे मैंने कुछ नहीं छुपाया।
शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद वो लाइमलाइ की दुनिया से दूर रहकर एक अच्छी राइटर बन चुकी हैं। अक्षय और ट्विंकल खन्ना दोनों ने एक साथ फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
Published on:
30 Aug 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
