
Twinkle with daughter
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोरोना की वजह से वे पति अक्षय कुमार और बेटी नितारा के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं। हाल ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि वे नितारा की मस्ती से परेशान हो गई हैं।
View this post on InstagramA post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on
वीडियो देखकर पता चल रहा है कि 7 साल की नितारा आजकल अपनी मम्मी को तंग करने में लगी हुई हैं। ट्विंकल ने बताया कि कैसे नितारा ने मस्ती करते-करते अपनी चप्पल उड़ा दी। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'मुझे नहीं पता दूसरी मांएं कैसे अपने बच्चों को संभाल रही हैं। मैं तो अपनी बेटी से हार मान चुकी हूं।'
'इसने 'गलती' से अपनी चप्पल लाइट की जगह पर फेंक दी और फिर इसे निकालने में जुट गई। साफ बात है आपको किसी बड़ी परेशानी के आने की चिंता नहीं करना चाहिए, जब आपके घर में खुद एक छोटी बला घूम रही हो।'
Published on:
22 Mar 2020 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
