
twinkle khanna
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा हैल्थ रेसिपी शेयर की है। साथ ही उन्होंने अन्य सेलेब्स को भी अपनी—अपनी हैल्थ रेसिपी शेयर करने का चैलेंज दिया। उन्होंने अक्षय, मलाइका अरोड़ा और सोनाली बेंद्रे को टैग किया। एक्ट्रेस के इस चैलेंज को सबसे पहले अक्षय और मलाइका ने स्वीकार किया और अपनी रेसिपी बताने के साथ ही अन्य सेलेब्स को ऐसा करने का न्योता दिया।
ट्विंकल ने रेसिपी के बारे में लिखा, 'चुकंदर टिक्की बनाने के लिए चुकंदर को धो लें और कद्दूकस कर लें, फिर एक कड़ाही में डालें जब तक पानी सूख न जाए। मैश किया हुआ पनीर, चाट मसाला, नमक, जीरा, धनिया पाउडर और ब्रेड क्रम्ब्स को चुकंदर में मिलाएं। थोड़ा तेल डालें और धीरे से मिलाएं। फिर उससे टिक्की बनाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें, कम तेल के साथ पैन में उथले भूनें।
View this post on InstagramA post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
अक्षय कुमार ने 'एवोकाडो ऑन टोस्ट' हैल्थ रेसिपी शेयर की है। उन्होंने कैटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर और क्रिकेटर शिखर धवन को यह चैलेंज दिया है। मलाइका अरोड़ा ने उनकी स्टाइल में जूचीनी नूडल्स विद रेड बेल पीपर सॉस की रेसिपी फैंस के साथ शेयर की। एक्ट्रेस ने शिल्पा शेट्टी, सोफी चौधरी और अर्जुन कपूर को चैलेंज दिया है।
Published on:
11 Jan 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
