25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ फिल्म के कारण सामने आए संजय के जीवन के वो अहम रिश्ते जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप…

'संजू' आने के साथ ही सामने आ रहे हैं संजय दत्त के जीवन से जुड़े कई खास शख्स

3 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 30, 2018

sanju

sanju

बॉलीवुड में इनदिनों बस एक ही फिल्म की चर्चा चारों ओर सुनाई दे रही और फिल्म है संजय दत्त के जीवन पर बन रही बॉयोपिक 'संजू' की। इस फिल्म के जरिए संजय के जीवन के उन अनछुए पलों को भी दिखाया जाएगा जिसे संजय के अलावा शायद ही कोई जानता हो। संजय के जीवन में कई ऐसे शख्स रहे हैं जिसने बारे में सिर्फ उनके करीबी लोग ही जातने हैं लेकिन उन लोगों का उनके जीवन में बहुत महत्व रहा है। आज हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि फिल्म में कौन सा स्टार्स किस शख्स का किरदार प्ले कर रहा है।

सलमान :
संजय के जीवन में सलमान खान एक वक्त काफी महत्व रखते थे। सलमान और संजय की दोस्ती काफी एक वक्त पूरी बी टाउन में मशहूर थी। दोनों कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया। यही नहीं सलमान ने संजय का हर बुरे वक्त पर साथ दिया। लेकिन कुछ बातों के चलते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब ये जिगरी दोस्त एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते थे। 'संजू' की बॉयोपिक में सलमान का किरदार जिम सरब निभा रहे हैं।

टीना मुनीम :
फिल्म में सोनम के पोस्टर के सामने आने के साथ ही लोगों को पता चला कि संजय के लाइफ में टीना मुनीम भी रही हैं। टीना, संजय दत्त के बचपन की दोस्त होने के साथ ही उनका पहला प्यार भी रही हैं। फिल्म में टीना का किरदार सोनम कपूर निभा रही हैं। बता दें कि टीना और संजय दत्त ने एक साथ फिल्म 'रॉकी' में काम किया था। टीना की वजह से संयज एक सात सड़क पर पागलों की तरह रोए थे।

विकी कौशिक:
हाल रिलीज हुए पोस्टर से एक्टर विक्की कौशल का लुक सामने आया है। इस फिल्म में वह संजय यानि रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार अदा करेंगे। हाल में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''विक्की कौशल से मिलिए. एक बेहतरीन एक्टर जिनके साथ काम करने में मजा आया. वे संजू के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभा रहे हैं।

अनुष्का शर्मा :
'संजू' की बॉयोपिक में अब अनुष्का का भी लुक सामने आया है। उनको पोस्टर में देख कर सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अनुष्का किसका किरदार निभाती नजर आएंगी। खबरों की माने तो संजय के जीवन में एक महिला पत्रकार थी जिसने संजय का काफी साथ दिया। अनुष्का उसी जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी। अनुष्का फिल्म में बहुत थोड़े से समय के लिए दिखाई देंगी।

माधुरी दीक्षित:
माधुरी और संजय की लव स्टोरी काफी मशहूर है। इस फिल्म में माधुरी का किरदार करिश्मा तन्ना निभा रही हैं।