28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बच्चों के पिता से की थी जया प्रदा ने शादी, इस वजह से आज तक नहीं मिल सका पत्नी का दर्जा!

रिपोर्ट्स के अनुसार, जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा से वर्ष 1986 में शादी रचाई थी।

2 min read
Google source verification
jayaprada

jayaprada

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं। अब लोकसभा चुनावों से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वहीं फिल्मी दुनिया में उन्होंने 14 साल की उम्र में कदम रख दिया था। उन्होंने 30 साल के फिल्मी कॅरियर लगभग 300 फिल्मों में काम किया है।

जया उस वक्त मुसीबत में फंस गई थीं, जब उनके यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी। इस बुरे वक्त में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने उनकी मदद की। नाहटा ने जया को पूरा सपोर्ट किया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन श्रीकांत नाहटा पहले से शादीशुदा थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा से वर्ष 1986 में शादी रचाई थी। उस वक्त श्रीकांत नाहटा के पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, नाहटा की दूसरी शादी पर उनकी पहली पत्नी ने व‍िरोध नहीं किया। लेकिन शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और ना ही वह नाहटा के साथ रह सकीं क्योंकि श्रीकांत नाहटा के घर में उनकी पहली पत्नी और बच्चे रहते थे। शादी के बाद जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा के कोई बच्चे नहीं हैं। इस वजह से जया ने अपनी बहन के बेटे को गोद ल‍िया है।