
mithun chakraborty
बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन का जन्म कोलकाता में 16 जून, 1950 को हुआ था। वह आज भले ही फिल्मों में काम न के बराबर करते हों। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी लाइफ बेहद ही लग्जरी तरीके से जीते हैं। बता दें कि मिथुन 240 करोड़ सालाना कमाते हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें।
मिथुन को बचपन से है था डांस का शौक
मिथुन को बचपन से ही डांस का शौक था। फिल्मों में आने से पहले वह गलियों में डांस करके पैसे कमाते थे। डांस के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग का भी शौक था। इसके कारण वह कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गए थे। मुंबई में उन्होंने अपने कॅरियर कि शुरुआत जुनियर एक्टर के तौर पर की थी। 1982 में उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म से मिथुन को पहचान तो मिली। साथ ही उन्हें डिस्को डांसर का तमगा भी लग गया था। फिल्म 'डिस्को डांसर' के बाद लगातार हिट फिल्में दीं और इसी तरह उन्होंने 350 फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया।
मिथुन कि जिंदगी का मुश्किलों का दौर:
डिस्को डांसर मिथुन ने फिल्म 'मृगया' से डेब्यू किया था। फिल्म 'मृगया' के लिए उन्हें 'नेशनल अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया था। मिथुन ने न केवल हिंदी बल्कि बंगाली और उड़िया भाषा कि भी फिल्मों में काम किया है। इतने बड़े स्टार कि जिंदगी में भी काफी मुश्किलों का दौर भी रहा है। मिथुन 1993 से 1998 तक काफी मुश्किलों से जूझते रहे और इसी दौरान उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप रहीं थी। लेकिन फिर भी डायरेक्टर्स पर उनका स्टारड्रम इस कदर छाया था कि उन्होंने मिथुन के साथ 12 फिल्में साइन कि थी।
मिथुन डिस्को डांसर के साथ एक बड़े बिजनेसमैन...
मिथुन की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव भी रहा है। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया तो वह सीधे बिजनेस कि ओर बढ़े और एक सफल एक्टर के साथ एक सफल बिजनेसमैन भी साबित हुए। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है वह मोनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं। साथ ही उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है।
इन जगहों पर भी है मिथुन के होटल्स:
डिस्को डांसर के ऊटी और मसूरी सहित कई जगहों पर भी होटल्स हैं। तमिलनाडु के ऊटी, मसिनागुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में उनके कई लग्जरी होटल्स हैं। ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्वीमिंग पूल, लेसर ***** थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा उपलब्ध हैं। बता दें कि मसिनागुड़ी में भी 16 एसी बंगले, 14 ट्विन्स मचांस, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुशीन रेस्त्रां और चिल्ड्रेन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा, यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज कि भी सुविधा हैं।
गिनीज बुक में मिथुन का नाम
बिना फिल्में किए ही मिथुन हर साल 240 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। इतना ही नहीं मिथुन दा का लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी नाम दर्ज है। मिथुन दा गरीबों की मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटते हैं।
Published on:
17 Jun 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
