
sanjay dutt
बॉलीवुड में इन दिनों बस एक ही बायोपिक की चर्चा जोरों पर है और वो है 'संजू'। संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में उनके जीवन की हर छोटी से छोटी घटनाओं और पहलुओं के बारे में जिक्र किया गया है। वहीं इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा है। वही उनकी 308 गर्लफ्रेंड होने की दिलचस्प बात ने तो सबका ध्यान उनकी ओर खीच लिया। इस फिल्म को लेकर सबसे पहले माधुरी दीक्षित और संजय के अफेयर की चर्चा एक बार फिर बी टाउन में होने लगे। माधुरी के बाद अब एक और एक्ट्रेस का नाम चर्चा में आ रहा है। ये कोई आम इंसान नहीं है बल्कि एक अबरपति बिजनेस मैन की पत्नी है। हम बात कर रहे हैं टीना मुनीम की। बता दें कि एक वक्त था जब टीना मुनीम और संजय का अफेयर काफी सुर्खियों में रह।
'संजू' में टीना का किरदार सोनम निभा रहीं:
हाल में रिलीज हुए एक पोस्टर में सोनम कपूर नजर आई थीं। फिल्म में सोनम, टीना मुनीम के किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि टीना और संजय दत्त ने एक साथ फिल्म 'रॉकी' में काम किया था। ये संजय की डेब्यू फिल्म होने के साथ ही टीना भी उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं। टीना और संजय एक दूसरे के बचपन के दोस्त होने के साथ ही एक-दूसरे को बेइंतहां प्यार करते थे।
दोनों के प्यार को देख सुनील ने बताई 'रॉकी':
संजय दत्त और टीना के प्यार के बारे में संजय के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस को पता था। सुनील ने उनके प्यार को देखकर 'रॉकी' फिल्म बानने के बारे में सोचा। ये फिल्म बॉक्सआॅफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। यही नहीं इसके बाद टीना ने फैसला किया कि वह संजय के साथ ही फिल्मों में काम करेंगी। जिसके बाद उन्होंने उन फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, जिन्होंने बाद में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
नशे की लत की वजह से टीना ने छोड़ा संजय को:
संजय बहुत कम उम्र में ही ड्रग और एल्कोहल एडिक्ट हो गए थे। उनके ऐसे वक्त में भी टीना ने उनको हर कदम पर संभाला और उन्हें काफी समझाया। लेकिन जब लाख समझाने पर भी संजय नहीं सुधरे तब टीना ने उनसे दूर होने का कठिन फैसला लिया। टीना, संजय को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं। इसके बाद तो संजय का हाल और भी बुरा हो गया। वह ये गम सहन नहीं कर पा रहे थे।
22 मई की वो डरावनी रात:
बता दें कि 22 मई, 1982 की रात जो हुआ उसके बारे में सोचकर संजय आज भी रोते हैं। टीना के जाने का गम संजय को इस कद्र सता रहा था कि उन्हें खुद का भी होश नहीं था। 22 मई की रात को वह अपने पाली हिल स्थित घर के बाहर पहुंचे और अपनी 22 बोर राइफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से पड़ोसी डर के मारे अपने-अपने घर से बहार निकल आए। उनकी ये हालत देखकर हर कोई हैरान था। नशे में होने की वजह से वह लड़खड़ा रहे थे। उनके हाथ से खून निकल रहा था।
चीख-चीखकर रोए संजय:
संजय सड़क पर ही चीख-चीखकर रोने लगे। बोले- 'आप सब मुझसे डर क्यों रहे हैं। मैं ड्रग एडिक्ट नहीं हूं। मैंने ड्रग्स लेना छोड़ दिया है।' उनका ये हाल टीना की वजह से हुआ था। टीना की यादें उन्हें डरा रही थीं। टीना के जाने से वो अकेले पड़ गए थे। लोगों ने कहा था, 'वो मंजर डरा देने वाला था।' बात यहां तक पहुंच गई थी कि पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर दी।
टीना आज है अनिल अंबानी की पत्नी:
बता दें कि बाद टीना की जिंदगी में अनिल अंबानी आए। उन्होंने 1991 में अनिल अंबानी से शादी कर ली थी। टीना अब कई तरह के फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा रिलायंस ग्रुप की चेयर पर्सन भी हैं। उनके दो बेटे अंशुल और अनमोल हैं। अनिल अंबानी से पहले टीना का नाम राजेश खन्ना के साथ भी जुड़ा था।
Published on:
27 May 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
