
sanjay dutt
बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। शायद यही एक वजह रही हो उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में संजय के जीवन के हर एक पहुओं को दर्शाया गया है। संजय दत्त की ये बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय का रोल एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म के भीतर संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन और उनकी ड्रग्स की आदतों जैसे मुद्दों को बताया गया है। बता दें कि संजय की सलामती के लिए एक डॉन माता के दरबार दुआ मांगने गया था।
50 लाख न देने पर मिली जान से मारने की धमकी:
संजय की बायोपिक बनने के साथ ही उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे किस्से सामने आए जिनके बारे में कोई नहीं जानता था। इन्हीं अनसुने किस्से में से एक है संजय को जान से मारने की धमकी देने वाले डॉन का उन्हीं की सलमाती के लिए प्रार्थना करना। बता दें कि ये बात साल 2016 की है। संजय ने एक इंटरव्यू में बताया, 'एक दिन उनके घर काम करने वाला नौकर उनके पास आया और बोला कि किसी भांड्या मामा का फोन आया है। उस वक्त संजय ने उसको बोला कि वह बोल दे कि संजय घर पर नहीं हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती है कुछ समय के बाद फिर उसी का कॉल आता है। उस वक्त संजय नौकर काफी घबरा गया था। नौकर ने बताया कि वह फोन पर भद्दी गालियां दे रहा है। संजय ने उससे फोन लिया और पूछा कि कौन बोल रहा है? इस पर दूसरी तरफ से बात करने वाला शख्स बोला कि वह भांड्या मामा बोल रहा है।'
मारना है तो मार दो:
बता दें कि भांड्या मामा संजय से 50 लाख रुपये मांग रहा था। लेकिन संयज ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। इस पर उसने बोला कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। संजय ने कहा मारना है तो मार दो लेकिन मैं पैसे नहीं दूंगा मेरे पास पैसे नहीं हैं। वहीं संजय ने डॉन से कहा, 'इस वक्त उनका केस चल रहा है अगर वह उनके लिए कुछ भी कर सकता है तो बस उनके लिए प्रार्थना करें। डॉन ने संजू को 10 दिन के अंदर देख लेने की धमकी दी जिसके बाद संजय दत्त काफी डर गए और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। हालांकि पुलिस ने कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।
जान से मारने वाले डॉन ने ही मांगी उनकी सलामकी की दुआ:
वहीं करीब 10 दिन बाद जब संजय ने भांड्या मामा को दोबारा फोन किया तो उसने गालियां नहीं दीं और बहुत प्यार से बात की। उन्होंने बताया, 'वह संजय की दुआ करने की बात सुन कर पिघल गया था। यही नहीं भांड्या मामा संजय की सलामती के लिए मां वैष्णो देवी उनके लिए प्रार्थना करने गए थे। इतना ही नहीं भांड्या मामा ने कहा कि वह संजय के लिए प्रसाद भेज रहे हैं।' भांड्या मामा की बात सुन संजय मुस्कुरा गए और बोले कि वह भी उनकी सलामती के लिए गणपति बप्पा से दुआ करेंगे।
Published on:
27 Jun 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
