
bollywood movies
ये साल फिल्मों के लिए बेहद खास रहा है। एक के बाद एक बड़ी- बड़ी फिल्मों ने इतिहास सा रचा है। अगस्त का महीना भी बेहद खास है क्योंकि इस महीने अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, राजकुमार, सिद्धार्थ कपूर सहित कई बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज होने वाली है। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम और मूवी की रिलीज डेट।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' 2 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। खानदानी शफाखाना एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से बादशाह एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं जो सेक्सोलॉजिस्ट हैं। बेबी विरासत में मिले सेक्स क्लिनिक को चलाती है। शिल्पी दासगुप्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
अभिनेत्री रिचा चड्ढा की बहुप्रतीक्षित कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 375' की शूटिंग पूरी हो गई है। दो अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में ऋचा अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं जो फिल्म में वकील की भूमिका पर भी नजर आएंगे। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बारे में बता करते हुए कहा कि शुरू से सपना रहा था कि वो अपने पसंदीदा अभिनेता अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करना कहती थी। अब जा कर उनका सपना पूरा हुआ है।
शेखर सरीन के डायरेक्शन में बनी 'चिकन करी लॉ' ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में नतालिया जानोसजेक, आशुतोष राणा, निवेदिता भट्टाचार्य और मुकेश हरियावाला लीड रोल हैं। 9 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म बेहद ही संवेदनशील विषय पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री नतालिया जेनोसजेक ने एक वेली डांसर की भूमिका निभाई है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था जो दर्शकों बहुत पसंद आ रहा हैं। हाल ही में चिकन करी लॉ का पहला गाना मेरा सूफी इश्क सामने आया है जिसमें नतालिया बेली डांस करती हुई नजर आ रही है।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। यह फिल्म 'पकड़वा विवाह' के विषय पर आधारित है। 'जबरिया जोड़ी' बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से वास्तविक जीवन के दंपतियों और असल जिंदगी में दूल्हे के अपहरणकर्ताओं पर आधारित है। विषय को सबसे संवेदनशील और मजेदार तरीके से फिल्म में पिरोया गया है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। 'जबरिया जोड़ी' फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है।
View this post on InstagramStepped in Looking like a snack.. Mandem ready to attack 😉 💅🏽😎 💁🏽♀️
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज होने के लिए तैयार है। 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली फिल्म में नोरा फतेही ने डांस नंबर का तड़का लगाया है। 2004 में आई फिल्म 'मुसाफिर' के गाने 'साकी साकी' के रीमेक में नोरा ने बेहतरीन डांस किया है। इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित इस कहानी में जॉन अब्राहम एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आयेंगे। निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है।
साइंस फैंटेसी पर बेस्ड फिल्म 'मिशन मंगल' जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म को अक्षय कुमार, आर.बाल्की, अरुणा भाटिया और अनिल नायडू ने को प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एचजी दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा सहित एक्टर्स की एक बड़ी टीम इस फिल्म का हिस्सा है। 'मिशन मंगल' की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों के मार्स ऑर्बिटर मिशन से इंस्पायर है। यह फिल्म भी 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है।
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर साउथ के सुपर स्टार बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आएंगी। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म पहले 15 अगस्त रिलीज होने वाली थी। 'साहो' को इस साल की बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और सस्पेंस का पूरा डोज है। मल्टीस्टारर मूवी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। फिल्म साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है जबकि वामसी प्रमोद ने इसे प्रोड्यूस किया है।
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है। सुशांत और श्रद्धा के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ नारायण, और प्रतीक बब्बर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म तीन दोस्तों, उनकी दोस्ती और इनके रीयूनियन की कहानी है। फिल्म के सभी कलाकार अपने अब तक के अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है।
'मेड इन चाइना' कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म के निर्देशक मिखिल मुसले ने किया है। यह फिल्म भी 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर में दिनेश विजान ने फिल्म को प्रोडयूस किया है। मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मौनी रॉय और बोमन ईरानी ने लीड रोल किए हैं। फिल्म एक गुजराती व्यवसायी की यात्रा के बारे में है, जो अपनी बिजनेस ऑपरच्युनेटीज की तलाश में चीन जाता है।
Published on:
31 Jul 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
