1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी 2018 में आने वाली बॉलीवुड फिल्में: जानिए कौनसी हैं मूवीज और स्टारकास्ट

नये साल में धमाल मचाने आएंगी बालीवुड की ये फिल्मों, फैंस का इंतजार होगा खत्म....

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 16, 2017

Upcoming Bollywood Movies In January 2018

Upcoming Bollywood Movies In January 2018

साल 2018 आने के करीब हैं। नये साल के साथ ही हिन्दी फिल्मों की एक लंबी लिस्ट हैं जो नए साल के पहले ही महीनें में रीलीज होने को तैयार हैं। इनमें कॉमेडी फिल्मों से लेकर हॉरर, सस्पेंस और साइंस फिक्शन के जो़नर की फिल्में भी शामिल हैं। जिनका दर्शकों को बेसर्बी से इंतज़ार है। जानिए नए साल में कौन कौन सी फिल्में हो रहीं है रीलीज।

ऊड़नछू
रीलीज डेट- 5 जनवरी, 2018
निर्देशक- विपिन परासर
कास्ट- प्रेम चोपड़ा, रजनीश दुग्गल, आशुतोष राणा, ब्रुना अब्दुल्ला
मुंबई पर आधारित कॉमेडी फिल्म है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह ढ़ोगी बाबा अपने मतलब के लिए भक्तों का इस्तेमाल करते हैं।

1921
रीलीज डेट- 12 जनवरी
निर्देशक- विक्रम भट्ट
कास्ट- ज़रीन खान, करन कुन्द्रा, अनुपम खेर
फिल्म हॉरर स्टोरी पर आधारित है। फिल्म 1920 मूवी की ही सिक्वल है।

कालाकांडी
रीलीज डेट-12 जनवरी
निर्देशक- अक्षत वर्मा
कास्ट- सैफ अली खान , ईशा तलवार, शनाज ट्रेजरी, अक्षय ओबेरॉय, विजय राज, दीपक डोब्रियाल, सोबिता धुलिपला, कुनाल रॉय कपूर, नारी सिंह
कालाकांडी ब्लैक कॉमेडी पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी मुंबई के मानसून की एक रात की है।

मुक्काबाज़
रीलीज डेट-12 जनवरी
निर्देशक- अनुराग कश्यप
कास्ट- विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, रवि किशन
मुक्केबाजी पर आधारित फिल्म है। फिल्म उत्तर प्रदेश के पृष्टभूमि को दर्शाती है। फिल्म में जातिवाद के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे को दर्शाया गया है।

लेफ्टी
रीलीज डेट-19 जनवरी
निर्दशक- प्रभूदेवा
कास्ट- परेश रावल , सुनील शेट्टी , अभिषेक बच्चन
विलक्षण आदमी पर आधारित फिल्म जो एक लेफ्टी है। फिल्म की कहानी कुछ हद तक 'गजनी' जैसी है।

यूनियन लीडर
रीलीज डेट-19 जनवरी
निर्देशक- संजय पटेल
कास्ट- राहुल भट, टिलोटामा शोम
मजूदर की कहानी पर आधारित फिल्म जिसमें परिवार का पेट भरने से लेकर समाजिक अन्याय का चित्रण किया गया है।

फिल्म 2.0
रीलीज डेट-25 जनवरी
निर्देशक- एस.शंकर
कास्ट-रजनीकांत, अक्षय कुमार , एमी जैकस्न, आदिल राशिद
काल्पनिक विज्ञान पर आधारित भारतीय फिल्म जिसमें अक्षय कुमार होगें विलेन की भूमिका में। ये फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है।

पैडमैन
रीलीज डेट-26 जनवरी
निर्देशक- आर.बल्कि
कास्ट-अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे
फिल्म टिवकंल खन्ना की किताब पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार लक्ष्मी प्रसाद के रोल में होगें जो तमिलनाडू के समाजसेवी अरुणाचल मुरुगनंतम पर आधारित हैं। जिसने सैनटरी नैपकिन्स बनाने की एक मशीन का निर्माण किया था।

चंदा मामा दूर के
रीलीज डेट-26 जनवरी
निर्देशक- संजय पूरन सिंह चौहान
कास्ट- सुशांत सिंह राजपूत, आर माधवन, श्रद्धा कपूर
ये एक सांइस फिक्शन स्पेस फिल्म हैं। जिसमें सुशांत एस्ट्रोनोट की भूमिका में हैं और आर. माधवन टेस्ट पाइलट का किरदार निभा रहें हैं। यह फिल्म भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की यात्रा को दर्शाती है।

अय्यारी
रीलीज डेट-26 जनवरी
निर्देशक- नीरज पांडे
कास्ट- मनोज वाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह, नसीरुद्दीन शाह , अनुपम खेर
ये एक क्राइम ड्रामा बेस्ड फिल्म हैं जो वास्तविक घटना पर आधारित है।