23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभिता धूलीपाला और राजीव सिद्धार्थ की ‘सितारा’ Digital Platform पर होगी रिलीज

आरएसवीपी ( RSVP Movies ) ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'शोभिता धुलिपाला ( Sobhita Dulipala ) और राजीव सिद्धार्थ ( Rajeev Siddhartha ) द्वारा अभिनीत सितारा एक इंटीरियर डिजाइनर और एक शेफ के बीच की प्रेम कहानी है, जो अपने रिश्ते की खामियों को भांप लेते हैं और इसे सफल बनाने की राह में जुट जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
शोभिता धूलीपाला और राजीव सिद्धार्थ की 'सितारा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

शोभिता धूलीपाला और राजीव सिद्धार्थ की 'सितारा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मुंबई। आरएसवीपी ( RSVP Movies ) की अगली डिजिटल फिल्म 'सितारा' ( Sitara Movie ) की शूटिंग नवंबर में दोबारा शुरू होने वाली है। कोरोनो वायरस महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग को मार्च में रोक दिया गया था।

आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'शोभिता धुलिपाला ( Sobhita Dulipala ) और राजीव सिद्धार्थ ( Rajeev Siddhartha ) द्वारा अभिनीत सितारा एक इंटीरियर डिजाइनर और एक शेफ के बीच की प्रेम कहानी है, जो अपने रिश्ते की खामियों को भांप लेते हैं और इसे सफल बनाने की राह में जुट जाते हैं। यह एक अतरंगी परिवार की कहानी है, जिसे हास्य के साथ बयां किया गया है। लोग खुद को इससे आसानी से जोड़ सकेंगे।'

फिल्म की निर्देशक वंदना कटारिया कहती हैं, 'सितारा एक ऐसी कहानी है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। यह कुछ ऐसा है, जिसका अनुभव सभी आधुनिक परिवारों द्वारा किया तो जाता है, लेकिन इसका सामना करने के लिए ये अनिच्छुक रहते हैं। रॉनी जैसे निर्माता के साथ ऐसी किसी कहानी को बयां करने का अनुभव बेहतरीन है। महामारी से हमारा काम रूका जरूर, लेकिन अब मैं सेट पर वापसी करने और इस पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं।'

सोनिया बहल और वंदना कटारिया ने मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। संवाद हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा लिखे गए हैं और आरएसवीपी की सोनिया कंवर फिल्म में एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।

रॉनी स्क्रूवाला कहते हैं, 'सितारा प्यार, प्रशंसा, स्वीकृति, क्षमा की कहानी है। आरएसवीपी के लिए इस डिजिटल फिल्म को निर्देशित करने के लिए वंदना से बेहतर कोई और नहीं हो सकती थी। अगले साल की शुरुआत तक इस अतरंगी परिवार की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने की उम्मीद है।'