Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। उन्हें हाल ही में ओरी (Orry) के साथ एक इवेंट में देखा गया है। दोनों का एक साथ वीडियो सामने आने के बाद एक फैंस ने लिखा, ‘ मिल गया उर्फी का हमसफर’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट मैच’
कुछ यूजर्स ने तो उर्फी और ओरी की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘बेस्ट छपरी कपल’ ‘Orry with Lorry’ ‘2 नमूने 1 थाली में’ ऐसे तमाम कमेंट सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं।
देखा जाए तो उर्फी अपने कपड़ों या फिर ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अब उर्फी का नाम ओरी (Orry) से जुड़ रहा है। लोग उर्फी और ओरी को बेस्ट कपल बता रहे हैं।
देखें लेटेस्ट वायरल वीडियो————-
यह भी पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस Elnaaz Norouzi का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल