बिन शादी के ही मां बनना चाहती थीं Priyanka Chopra, लेकिन मां के आगे एक ना चली; जानें सच्चाई

ये बात सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लग जाते हैं. जाहिर सी बात है उर्फी ने ये बात मजाक में कही है. इसके अलावा वो अपने कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं. जहां वो बोलती हैं कि 'अगर मेरी फ्लाइट मिस हुई तो पैसे तुमको देने पड़ेंगे' और फैंस हंसने लग जाते हैं. वीडियो में अर्फी पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही इस वीडियो के सामने आने के बाद हेटर्स उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि, जैसा ही हम पहले भी कई बार बता चुके हैं और खुद उर्फी ने भी कई बार इस बाक को कंफर्म किया है कि उनको इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
उर्फी अपनी ही दुनिया में मस्त रहती हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस द्वारा इस वीडियो को पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी ट्रोल होती हैं, लेकिन हाल ही में उर्फी ईद के मौके पर सूट पहने नजर आई थीं. जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी. ईद के मौके पर उर्फी ने नीले रंग का सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने डार्क नीला दुपट्टा लिया था. यूजर्स उन्हें इस अवतार में देखकर पूछ रहे थे कि उन्हें क्या हो गया है जो उन्होंने ऐसे कपड़े पहन लिए.#UrfiJaved spotted in purple outfit at the airport.
— Telly Talk (@TellyTalkIndia) May 5, 2022
.#tellytalkindia #urfijaved #tellytalkpapz #spotted #mumbai pic.twitter.com/J0EeEKtGD3