scriptUrfi Javed Mumbai Airport Video Viral She Was Asking For Money To Fan | 'फोटो खिंचवाने के पैसे चार्ज करती हूं', सच बोल कर फंस गईं Urfi Javed; यूजर्स लगा रहे क्लास | Patrika News

'फोटो खिंचवाने के पैसे चार्ज करती हूं', सच बोल कर फंस गईं Urfi Javed; यूजर्स लगा रहे क्लास

Published: May 08, 2022 02:17:01 pm

Submitted by:

Vandana Saini

सोशल मीडिया पर अपने यूनिक स्टाइल से ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैन से फोटो के लिए पैसे चार्ज करने की बात कहती नजर आ रही हैं.

'फोटो खिंचवाने के पैसे चार्ज करती हूं', सच बोल कर फंस गईं Urfi Javed; यूजर्स लगा रहे क्लास
'फोटो खिंचवाने के पैसे चार्ज करती हूं', सच बोल कर फंस गईं Urfi Javed; यूजर्स लगा रहे क्लास
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी उर्फी जावेद (Urfi Javed) से जुड़ी कोई न कोई खबर मीडिया में छाई रहती है. चाहे फिर वो उनके अतरंगी अंदाज को लेकर हो या उनके यूनिक फैशन सेंस को लेकर वो अपने फोटो-वीडियो के साथ यूजर्स के बीच बनी रहती हैं. इसके अलावा उर्फी खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लाखों फैंस के साथ अपनी बोल्ड और स्टनिंग फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस तो पसंद आती हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.