इस वजह से बंद हुई 'The Kapil Sharma Show' की शूटिंग, कई और फिल्मों टीवी शो के सेट पर भी हुआ अंधेरा
Published: May 08, 2022 12:19:46 pm
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) फिल्म 'मां' के प्रीमियर के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने शो के साथ-साथ बाकी के टीवी शो और फिल्मी सेट पर रुकी शूटिंग के बारे में खुलासा किया है, जो काफी चौंका देने वाला है.


इस वजह से बंद हुई 'The Kapil Sharma Show' की शूटिंग, कई और फिल्मों टीवी शो के सेट पर भी हुआ अंधेरा
हाल में कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) फिल्म 'मां' के प्रीमियर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया, जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा. फिल्म का इंटरवेल के दौरान गिप्पी, कपिल और दिव्या एक साथ खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान एक न्यूज चैनल के कैमरा में ये बात कैप्चर हो गई कि जब कपिल इन गोनों स्टार्स को बता रहे थे कि कैसे इलेक्ट्रिसिटी बंद होने की वजह से उनके शो के साथ-साथ कई सीरियल और फिल्मों की शूटिंग को रोकना पड़ा था.