स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui के नाम हुई Lock UPP की चमचमाती ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी
Published: May 08, 2022 11:46:26 am
आखिरकार स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने सभी कैदियों को पछाड़ते हुए शो की ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी अपने नाम कर ली. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को भी मात दे दी.


स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui के नाम हुई Lock UPP की चमचमाती ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी
काफी लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करने वाला 'धाकड़' (Dhaakad) स्टारर कंगना रनौत (angana Ranaut) के ओटीटी के बेहद चर्चित रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock UPP) का फिनाले कल रात खत् हो चुका है और इस शो की चमचमाती ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम कर ली है. मुनव्वर फारूकी इस शो के विजेता रहे. उन्होंने शो के सभी कैदियों के साथ-साथ अपनी कथित गर्लफ्रेंड 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को भी पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की.