
kareena kapoor khan
urfi javed reacts on Kareena Kapoor khan comment: टीवी शो से लेकर ओटीटी बिग बॉस (OTT Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर दिन नए-नए डिजाइन के कपड़े पहने लोगों को चौंका देती हैं। इतना ही नहीं अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के अंदाज को लेकर सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। हालांकि सेलेब्स को इनका स्टाइल खूब पसंद आता है। हाल ही में करीना कपूर खान ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए कहा कि वह उर्फी को उनके साहस के लिए दाद देती हैं।
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि मेरे में उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है। वो लड़की सच में बहुत बहादुर है। वो अपने हिसाब से लुक्स कैरी करती है। लोग उर्फी जावेद को देखना पसंद करते है। फैशन में अपने बोलने और एक्सप्रेस करने की आजादी मिलती है। मुझे लगता है कि उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस कमाल का है।
उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए करीना कपूर ने कहा, वो अपने हर एक लुक में काफी कूल लगती है। उर्फी जावेद का जो मन करता है वो वैसी ड्रेस पहनती है। फैशन इसी का तो नाम है। जो भी पहनो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनो। मैं उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं।
यह भी पढ़ें- 'बागेश्वर धाम' पर बनेगी फिल्म
आपको याद हो तो कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के स्टाइल पर टिप्पड़ी की थी। उन्होंने इसे बेकार बताया था, जिससे सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई थी अब करीना के कमेंट ने उनकी बोलती बंद कर दी है। वहीं इसपर अब उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है। उर्फी ने बेबो का बेहद खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।
उर्फी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेबो को शुक्रिया कहा और लिखा, 'क्या करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती है। वाह, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है। 'इसके बाद उर्फी ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे चार पांच दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए, जब क्वीन ही मुझे पसंद करती हैं तो किसी और की राय मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती है।'
वहीं एक मामले में उर्फी जावेद ने इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों उर्फी जावेद गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- ऑफिशियल हुआ अगस्त्य और सुहाना का रिश्ता?
Published on:
29 Mar 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
