
प्लास्टिक फेबरिक बैकलेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed, फोटो देख फैंस बोले - 'ऊफ्फफफ...'
अपने अतरंगी स्टाइल और यूनिक फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्फी ने सलमान खान के रीयलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से पहचान बनाई है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपने अतरंगी अंदाज में फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं.
उर्फी जावेद को लाखों से भी ज्यादा संख्या में फैस फॉलो करते हैं, जिनमें से कुछ उनके इ अलग अंदाज को पसंद करते हैं तो कुछ उनको जमकर ट्रोल करते हैं. हाल में भी उर्फी मे अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ धांसू फोटो शेयर की है, जिसमें वो व्बाइट कलर की जिंस के साथ पिंक कलर के प्लास्टिक फेबरिक बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. फोटो में वैसे तो उनका स्टाइल और अंदाज अलग नजर आ रहा है, जो उनके कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ कमेंट्स कर उनको थोड़ा बहुत सुना भी रहे हैं.
इस फोटो को साझा करते हुए उर्फी कैप्शन में लिखती हैं 'मैं गुलाबि रंग का एक कपड़ा, लिया है जो प्लास्टिक के जैसा लगता है, इसके किनारों को मैंने जला दिया है ताकि प्लास्टिक जैसा लगे साथ ही मैंने इसको कुछ घागों से बांधा है'. फोटो पर उनके फैंस काफी अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वो व्हाइट कलर की अजीब से ड्रेस में नजर आ रही हैं.
शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने अपनी टॉप को छोटे बॉक्सेस का आकार दिया है और कटलैस स्कट पहने नजर आ रही है. इस वीडियो पर भी यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. वहीं अगर उर्फी जावेद की बात करें तो, उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था. उनकी मां का नाम जकिया सुल्ताना है. उर्फी की एक बहन भी है, जिनका नाम डॉली जावेद है.
Published on:
30 Apr 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
