28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Uri’ फिल्म के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के इस बड़े एक्टर के कारण बना पाया फिल्म वरना…

'Uri - The Surgical Strike' के डायरेक्टर आदित्य धर ने एक बड़ा खुलासा किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 08, 2019

uri-the-surgical-strike-was-made-because-of-pakistani-actor-fawad-khan

uri-the-surgical-strike-was-made-because-of-pakistani-actor-fawad-khan

इस साल रिलीज हुई फिल्म 'Uri - The Surgical Strike' अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी इस फिल्म में लोगों के बीच दिलचस्पी है। लेकिन हाल में फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने बताया की इस मूवी को बनाने में सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का है।

हाल में एक बातचीत के दौरान 'URI' के डायरेक्टर आदित्य धर ने एक बड़ा खुलासा किया। आदित्य ने बताया कि किन हालातों में उन्हें 'URI' को बनाने का ख्याल आया।

आदित्य ने कहा, 'उन दिनों मैं धर्मा प्रॉडक्शन के साथ मिलकर काम करने की तैयारी में था। करण जौहर के साथ मिलकर फवाद खान ( पाकिस्तानी एक्टर ) और कैटरीना कैफ को लेकर एक फिल्म में काम कर रहा था, लेकिन फिल्म फ्लोर पर जाती उससे कुछ समय पहले ही उरी में हुए अटैक कि वजह से फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी एक्टर्स को न लेने कि रोक पर गरमा-गर्मी चल रही थी और उसी समय धर्मा के आॅफिस पर पथराव और तोड़-फोड़ की घटना भी हुई थी। इन विवादों को देखते हुए हमने फवाद को लेकर बनाई जाने वाली उस फिल्म को बंद करना पड़ा।'

आदित्य ने आगे कहा, 'फवाद-कैटरीना वाली फिल्म बंद होने के बाद, घर जाकर मैंने सोचा कि इस हल-चल में पाकिस्तानी एक्टर को लेकर फिल्म बनाने से अच्छा है कि उरी हमले पर फिल्म बनाई जाए, तो बस उसी हादसे ने मेरे मन को झकझोर दिया और वहीं से मुझे यह आइडिया आया। अगर मैं फवाद-कैटरीना को लेकर फिल्म बनाने में जुटा होता तो उरी कभी नहीं बन पाती। पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन की वजह से फवाद को पाकिस्तान वापस जाना पड़ा और इस वजह से मैंने उरी बनाई।'