
urmila matondkar
लोकसभा चुनाव में देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी ने सभी तबाह कर दिया हैं। इसकी चपेट में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी आ गई हैं। एक्ट्रेस मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मैदान में थीं। लेकिन मोदी लहर के सामने वह बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी से 4 लाख से अधिक वोटों से हार गई। उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करने के बजाय हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है।
उर्मिला ने एक ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज करने की बात भी कही। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है। चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है।'
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई देती हूं। हमने ईवीएम में गड़बड़ी नोटिस की है। हमने रिपोर्ट तैयार कर ली है, हम जल्द इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे।' उर्मिला ने पूरे जोश के साथ चुनाव में कैम्पेन किया, लेकिन उनकी कोशिश बेकार साबित हुई।
Published on:
23 May 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
