31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छम्मा छम्मा’ गाने में 15 किलो के गहने पहनने के कारण Urmila Matondkar की हालत हो गई थी खराब, होने वाली थीं अस्पताल में भर्ती

कुछ फिल्में और गाने ऐसे होते हैं जो अभिनेताओं के लिए वरदान बन जाते हैं। उन फिल्मों और गानों के जरिए उन्हें जाना जाने लगता है। उन्हीं में से एक है 'छम्मा छम्मा’ सॉन्ग। इस गाने में उर्मिला मातोंडकर ने ऐसी जान डाली कि आज उन्हें लोग 'छम्मा छम्मा’ गर्ल के नाम से भी जानते हैं। छम्मा छम्मा आज भी उनके सबसे हिट आइटम नंबर्स में से एक है।

2 min read
Google source verification
 Urmila matondkar wore 15 kg jewelry during the song chamma chamma got injured

Urmila matondkar wore 15 kg jewelry during the song chamma chamma got injured

इस गाने में उन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से जान डाल दी थी। आज भी जब ये गाना बजता है तो लोग इसपर थिकने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस गाने को करने के बाद एक्ट्रेस की तबीयत काफी खराब हो गई थी। जी हां उनके लिए ये सॉन्ग करना आसान नहीं था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था।

एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला ने ‘छम्मा छम्मा’ गाना से जुड़ी कुछ बातें शेयर की और बताया की गाने के शूट के दौरान उन्होंने काफी भारी ज्वेलरी पहनी हुई थी तो फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें ज्वेलरी कम करने का ऑप्शन भी दिया और कहा कि इतनी भारी ज्वेलरी से आपको परेशानी हो सकती है, इसे कम कर लें, लेकिन उर्मिला ने मना कर दिया। उर्मिला ने बताया कि गाने में उनका रोल एक बंजारन का था,तो अपने रोल को बखूबी निभाने के लिए उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनना का ही निर्णय लिया।

उर्मिला ने बताया कि इस गाने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी। फिल्म में उनका कोई रोल नहीं था, लेकिन जब वो गाने के लिए पहला शूट करवा रहीं थी तो उस समय राजकुमार संतोषी ने कहा था कि ‘उर्मिला, आपने बहुत हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है और आपको बहुत डांस भी करना है।’ जिसपर उर्मिला ने कहा कि अगर उन्होंने ज्वेलरी कम कर दी फिर मजा ही चला जाएगा।

उर्मिला ने कहा कि राजकुमार के मना करने पर भी उन्होंने 15 किलो के गहने पहने और उनका लहंगा भी 5 किलो का था। उर्मिला ने राजकुमार संतोषी की बातों को इतना सीरियस नहीं लिया लेकिन उन्हें क्या पता था की इतनी हेवी ज्वेलरी पहनना उनके लिए भारी पड़ जाएगा। ज्वेलरी की वजह से एक्ट्रेस को काफी चोटे आईं। उर्मिला मातोंडकर ने कहा, 'उन ज्वेलरी से काफी खरोंचें मुझे आईं। उन चार दिनों में मेरी बॉडी पर इतनी खरोंचों थीं कि मैं अस्पताल में भर्ती हो सकती थी।'

उर्मिला ने गाने की सफलता को लेकर कहा कि गाना भारत के बाहर भी हिट रहा। मेरी दोस्त ने मुझे न्यूयॉर्क से फोन किया और कहा कि पूरी फिल्म के दौरान सभी लोग चुप थे, लेकिन जैसे ही गाना शुरू हुआ, न्यूयॉर्क में भी लोगों ने थिएटर में पैसा फेंकना शुरू कर दिया था।'