
urvashi rautela
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच के रिश्ते को लेकर क्या खिचड़ी पक रही है, ये चर्चा का विषय बना हुआ है। अदाकारा अक्सर उनको लेकर चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस विशाखापट्नम में आयोजित वाल्टेयर वीरय्या मेगा मास पार्टी में पहुंची थी, लेकिन यहां भी उन्हें ऋषभ पंत का नाम सुनने को मिल ही गया।
इस इवेंट से उर्वशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ऋषभ पंत का नाम चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। इवेंट से उर्वशी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अचानक लोग ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम के नारे लगाने लगे।
इवेंट में जैसे ही उन्होंने स्टेज पर आकर माइक हाथ में लेकर जैसे ही बोलना शुरू किया, लोग ऋषभ पंत के नारे लगाने लगे। लोगों के जोर- जोर से पंत- पंत चिल्लाने की वजह से उर्वशी रौतेला अपनी स्पीच देते हुए बार-बार रुक जाती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को जो कहना होता है वे शोर के बीच अपनी बात कहती हैं।
यह भी पढ़ें- 'राखी सांवत' से 'फातिमा' बनीं ड्रामा क्वीन
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- यही वो प्यार है जो मुझे आगे लेकर जा रहा है। एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने उनकी सलामती की दुआ मांगी।
बीच में खबर ये भी आई थी कि अदाकारा क्रिकेटर से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक बड़े कार हादसे में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके कुछ समय बाद ऋषभ पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
इस बीच उर्वशी ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की थी जो उसी हॉस्पिटल की थी जिसमें ऋषभ पंत एडमिट थे। ऐसे में लोग मान रहे थे कि एक्ट्रेस उनका हाल चाल लेने हॉस्पिटल गई हैं। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में Praying लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें कर रहे थे कि आखिर प्यार हो तो ऐसा।
यह भी पढ़ें- राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग की शादी
Published on:
12 Jan 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
