
बिजली की तार सॉन्ग टीजर: उर्वशी ने धूम स्टाइल में चलाई बाइक, टॉनी कक्कड़ हुए बेहाल
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया गाना 'बिजली की तार' का टीजर आ गया है। इसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। टॉनी कक्कड़ के इस सॉन्ग में उर्वशी का जलवा देखते ही बनता है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गाने का फुल वर्जन 16 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। टॉनी के नए गाने के बोल हैं 'जब छूती है तू, दिल में बजती गिटार है'। टीजर में उर्वशी बाइक राइड करती दिखती हैं। एक्ट्रेस ने चमकदार जैकेट पहना हुआ है। उर्वशी और टॉनी के फैंस इस टीजर को देख काफी उत्साहित हैं।
उर्वशी इस गाने में बाइकर के किरदार में दिखेंगी। एक्ट्रेस के अनुसार, उनका ये म्यूजिक वीडियो जॉन अब्राहम के धूम लुक से इंस्पायर है। इसके बाद से ही जॉन अब्राहम इस वीडियो को देखने के बेताब हो रहे हैं।
जॉन अब्राहम से हुई बात को याद करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मैंने हाल ही में जॉन अब्राहम के साथ पागलपंती की शूटिंग की है और मैंने उन्हें बताया कि यह मेरा सबसे अच्छा डांस वीडियो आने वाला है और मेरा लुक उनके धूम लुक से प्रेरित है। जॉन अब्राहम सच इस वीडियो को देखने को बेताब हैं।’
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में गणेश जी की पूजा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एथनिक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह बेहद खुबसूरत नजर आ रही थीं।
उर्वशी ने टी-सीरीज के कार्यालय में सजी गणपति की झांकी के दर्शन किए। हाथ जोड़े और प्रार्थना की।
Published on:
13 Sept 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
