
Urvashi Rautela feeding food to unruly animals
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4 कर दिया गया है। जिसके कारण इंसान से लेकर बेजुबान जानवर तक को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। काम धंधे बंद होने के कारण लोग बेरोजगार हो चुके है जिसके चलते वो अपने घरों की ओर भूखे प्यासे पलायन कर रहे है लोगों के बाहर ना निकलने से सड़क के जानवर को भी खाने के लाले पड़े हुए हैं।
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
ऐसे समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भूखे बेसहारा जानवरो का सहारा बनकर सामने आई है। अभी हाल ही में उनकी यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें हर कोई उनके इस काम की सरहाना करते हुये तारीफ कर रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Urvashi Rautela 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
उर्वशी रौतेला ने मानवता की मिसाल देते हुए भूखे आवारा जानवरों को अपने हाथों से खाना खिलाया। एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से यह आग्रह भी किया है कि अपने इलाके के भूखे मासूम जानवरों का ध्यान रखें और उन्हें समय-समय पर खाना खिलाते रहें।
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर सड़क के किनारे बेज़ुबान जानवरों को खाना खिलाते हुए की एक तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें उन प्राणियों पर समान स्नेह बरसाए जाने की आवश्यकता है जो बोल नहीं सकते हैं। वर्तमान लॉकडाउन जैसी स्थितियों में, वे भी भोजन के बिना पीड़ित हैं और भूख से मर रहे हैं. हम उनके दुखों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और हम जो कुछ भी उनकी भूख के लिए कर सकते है, वो करना चाहिए।''
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
बता दे कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है और समय समय पर वो फैस को कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही अपने विचारो को साझा करती रहती हैं।
Updated on:
20 May 2020 02:55 pm
Published on:
20 May 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
