
URVASHI RAUTELA
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। उनकी खूबसूरती की जितनी चर्चा इंडस्ट्री के बाहर है उतनी ही इंडस्ट्री के अंदर भी है। देश के साथ ही साथ उर्वशी रौतेला विदेश में भी अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स 2021 की जज बनकर सबको चौंका दिया था और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। न्यूज पेपर से लेकर टेलीविजन तक सब उर्वशी रौतेला की ही चर्चा कर रहे थे।
दिलचस्प बात ये है कि उर्वशी एकमात्र भारतीय और सबसे कम उम्र की जज हैं, जिन्हें 1.2 मिलियन डॉलर की बड़ी राशि की पेशकश की गई थी, मतलब 8 करोड़ रुपए। जब वो ब्यूटी पेजेंट को जज करने गईं, तो उर्वशी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने भगवद् गीता की एक प्रति इजराइल के पूर्व प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को दी।
उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अवतार हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। अगर आप उनके फॉलोअर्स में से एक हैं तो आप जानते होंगे कि आए दिन वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपना जलवा बिखेरती हैं। उर्वशी रौतेला की खूबसूरती पर लाखों फैन्स फिदा हैं। अब आपको बताते हैं उर्वशी रौतेला की खूबसूरती का राज। दरअसल जितनी खूबसूरत उर्वशी रौतेला हैं उतनी ही खूबसूरत हैं उनकी मां मीरा रौतेला।
उर्वशी की मां इतनी खूबसूरत और यंग दिखती हैं कि कई बार लोग उन्हें उर्वशी रौतेला की बड़ी बहन समझ लेते हैं। उर्वशी की तरह ही उनकी मां भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वे अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। आज मीरा रौतेला का जन्मदिन है और इस मौके पर उर्वशी ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।
उर्वशी ने कई बार अपनी मां के साथ ग्लैमरस अवतार में वेकेशन फोटोज भी साझा की हैं, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए थे और उनकी मां की खूबसूरती की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे। लगभग हर बड़े इवेंट पर उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला उनके साथ होती हैं।
उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखकर लगता हैं कि वे अपनी बेटी पर कितना प्राउड करती हैं। वे अक्सर उर्वशी की उपलब्धि और कामयाबी को पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी जमकर तारीफ होती है। बता दें, मूल रूप से उर्वशी उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली हैं। उर्वशी के पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
Published on:
02 Jan 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
