scriptnora fatehi oops moment on set of bahubali title song in Hyderabad | इस फिल्म के सेट पर नोरा फतेही को होना पड़ा था शर्मसार, हो गया था Oops मूमेंट | Patrika News

इस फिल्म के सेट पर नोरा फतेही को होना पड़ा था शर्मसार, हो गया था Oops मूमेंट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 12:03:58 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में समय-समय पर स्टार्स के साथ ऐसे अनेको मूमेंट कैप्चर हुए हैं जिनमें वे बुरी तरह से इसका शिकार हुए हैं। ऐसा ही कुछ डांसर और एक्टर नोरा फतेही के साथ भी हुआ है।

nora_fatehi1.jpg
कभी-कभी ज्यादा स्टाइलिश होना भारी पड़ जाता है। कई बार सेलेब्स इसका बुरी तरह से शिकार हो जाते हैं फिर चाहे वे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हो या न हो। बड़े-बड़े सेलेब्स जब किसी मंच पर होते हैं तो वो चारों ओर से लोगों या कैमरा से घिरे हुए होते हैं। ऐसी सिचुएशन में जब सबकी नजर उनपर होती हैं तो उनके ऊप्स मूमेंट सभी की नजरों में आ जाते हैं और कई बार कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.