इस फिल्म के सेट पर नोरा फतेही को होना पड़ा था शर्मसार, हो गया था Oops मूमेंट
नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 12:03:58 pm
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में समय-समय पर स्टार्स के साथ ऐसे अनेको मूमेंट कैप्चर हुए हैं जिनमें वे बुरी तरह से इसका शिकार हुए हैं। ऐसा ही कुछ डांसर और एक्टर नोरा फतेही के साथ भी हुआ है।
कभी-कभी ज्यादा स्टाइलिश होना भारी पड़ जाता है। कई बार सेलेब्स इसका बुरी तरह से शिकार हो जाते हैं फिर चाहे वे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हो या न हो। बड़े-बड़े सेलेब्स जब किसी मंच पर होते हैं तो वो चारों ओर से लोगों या कैमरा से घिरे हुए होते हैं। ऐसी सिचुएशन में जब सबकी नजर उनपर होती हैं तो उनके ऊप्स मूमेंट सभी की नजरों में आ जाते हैं और कई बार कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।