28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वशी रौतेला के साथ फ्लर्ट करते हुए इस लड़के को लगा करंट,सोशल मीडिया पर हो रही है ये वीडियो वायरल

उर्वशी रौेतेला ने सोशल मीडिया पर वीडियो की शेयर टोनी कक्कड़ ने उर्वशी को किया प्रपोज

less than 1 minute read
Google source verification
urvashi ruatela

नई दिल्ली। बॉलीवुड एकट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में काफी बिजी है। यहां तक उर्वशी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं। इस उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्हें एक लड़का उन्हें गुलाब दे रहा है। वीडियो में वो उर्वशी को अपने प्यार का इजहार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Instagram .com/p/B4ef3opApON/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">

इस वीडियो में आप देखेगें कि वीडियो में लड़का कोई और नहीं बल्कि टोनी कक्कड़ है। टोनी उर्वशी को जैसे ही छूते हैं उन्हें करंट लग जाता है। उर्वशी और टोनी की इस वीडियो को लगभग 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही टोनी और उर्वशी का नया गाना 'बिजली की तार' सॉग्न आया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। टोनी कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के भाई हैं। टोनी ने अपने गानों से सबका दिल बेहद ही कम समय में जीत लिया है।