
Urvashi Rautela share video
नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) में दिखने वाली हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें जो फीस मिली है उसकी वजह से वे सुर्खियों में थीं। उर्वशी रौतेला की फिल्मों के जितने दीवाने हैं उससे कहीं ज़्यादा सोशल मीडिया पर उन्हें चाहने वाले हैं। उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर जबरदस्त हिट और व्यूज आते हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela throwback video viral) का थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग काफी देख रहे हैं, वीडियो में वे एक मखमली रस्सी के सहारे लटक कर करतब दिखाती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Team UrvashiRautela (@teamurvashirautelaofficial) on
बतादें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela share video) का यह वीडियो उनकी आईटी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो देखने वाले एक्ट्रेस का करतब देख कर हैरान रह जाते हैं। बॉलीवुड में उर्वशी रौतेला की गिनती सबसे फिट और सबसे हिट रहने वाली एक्ट्रेस में से एक है। उनकी (Urvashi Rautela fan following)सोशल मीडिया पर बहुत ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है, यही वजह से कि उनकी(Urvashi Rautela share video pics viral) तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं। अब इस वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं ,और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Team UrvashiRautela (@teamurvashirautelaofficial) on
उर्वशी रौतेला (urvashi rautela debut film Singh Saab the Great) ने सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' से बॉलीवुड में डेव्यू किया था, इस फ़िल्म में उन्होंने सनी देओल की पत्नी का रोल निभाया था। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फ़िल्म में भी अभिनय किया था। फ़िल्म 'हेट स्टोरी 4' में उर्वशी रौतेला के अभिनय की जम कर तारीफ हुई थी। उर्वशी रौतेला(urvashi rautela movie pagalpanti) ने फिल्म 'पागलपंती' में भी अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में नज़र आईं थीं।
Updated on:
17 Jul 2020 02:53 pm
Published on:
17 Jul 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
